Mar 13, 2025

बालों को कैसे बचाएं? होली खेलने से पहले अपनाएं ये आसान तरीके

Vivek Yadav

होली खेलने में जितना मजा आता है उतना ही बाद में इसके रंगों को छुड़ाने में परेशानी होती है।

Source: express-archives

बालों में रंग लगने के बाद ये कई दिनों तक ड्राई रहते हैं। ऐसे में इन आसान टिप्स की मदद से आप अपने बालों को केमिकल्स वाले रंगों से बचा सकते हैं।

Source: express-archives

सरसों का तेल

होली खेलने से पहले बालों में सरसों का तेल लगा लें। इससे रंग आसानी से उतर जाते हैं और हेयर डैमेज भी नहीं होते।

Source: freepik

यूं रखें बालों का ध्यान

होली खेलने से पहले अपने बालों में चोटियां बनाकर इसे अच्छे से बांध लें और फिर इसे स्कार्फ के साथ रैप कर लें। इससे बालों के अंदर केमिकल्स वाले कलर नहीं पहुंच पाएंगे।

Source: freepik

बालों में लगाए ये तेल

बादाम तेल, लैवेंडर तेल और थोड़े से गुलाब जल में नींबू के रस को मिलाकर बालों में लगाने से होली के रंगों से बच सकते हैं। बाद में कलर्स को साफ करने में काफी आसानी होती है।

Source: freepik

नारियल तेल

होली खेलने से पहले बालों में नारियल का तेल भी लगाया जा सकता है।

Source: freepik

नींबू का रस

अगर आपका स्कैल्प सेंसिटिव है तो होली खेलने से पहले नींबू के रस से हल्का मसाज कर लें। इससे हानिकारक रंगों का असर कम हो जाता है।

Source: freepik

एलेवेरा जेल

होली खेलने से पहले एलोवेरा जेल भी लगा सकते हैं। इससे बालों में लगे रंगों को साफ करने में आसानी होती है।

Source: freepik

सबसे अलग थी मुगल बादशाह बाबर की होली, जानें इस दिन क्या करते थे?