बेहद शानदार हैं होली पर बनी ये नज्में

Mar 07, 2023Suneet Kumar Singh

Photos: Pexels

- कुंवर बेचैन

चेहरे को आज तक भी तेरा इंतिज़ार हैहम ने गुलाल और को मलने नहीं दिया

- जलील मानिकपुरी

बहार आई कि दिन होली के आएगुलों में रंग खेला जा रहा है

- भारतेंदु हरिश्चंद्र

गले मुझ को लगा लो ऐ मिरे दिलदार होली मेंबुझे दिल की लगी भी तो ऐ मेरे यार होली में

- चरख़ चिन्योटी

यूं रुख़-ए-ज़र्द चमक उठता है आने पे तिरेजैसे होली में कोई मल के गुलाल आता है

- इमाम बख़्श नासिख़

अब की होली में रहा बे-कार रंगऔर ही लाया फ़िराक़-ए-यार रंग

- नादिम नदीम

मनाऊं किस तरह होली मैं दोस्तों के साथहैं सब के हाथ में ख़ंजर गुलाल थोड़ी है

अगली स्टोरी के लिए नीचे क्लिक करें