May 07, 2024
मई महीने के दूसरे रविवार को पूरी दुनिया 'मदर्स डे' मनाती है। यह त्यौहार माँ के महत्व, प्रेम और समर्पण का सम्मान करता है। इस साल मदर्स डे 12 मई को मनाया जाएगा।
Source: pexels
मदर्स डे की शुरुआत साल 1908 में अमेरिका में हुई थी। अमेरिकी महिला एना जार्विस के प्रयासों की वजह से इस दिन की शुरुआत हुई थी। फिर धीरे-धीरे यह दुनियाभर के कई देशों में मनाया जाने लगा।
Source: pexels
दरअसल, एना जार्विस ने इस दिन की शुरुआत अपनी मां ऐन रीव्स जार्विस की याद में की थी। 1905 में ऐन रीव्स जार्विस की मृत्यु हो गई थी। एना जार्विस ने 1908 में अपनी मां के सम्मान में फिलाडेल्फिया में एक शोक सभा का आयोजन किया।
Source: pexels
ऐन रीव्स जार्विस एक शांति कार्यकर्ता और टीचर थीं। उन्होंने अमेरिकी गृहयुद्ध के दोनों पक्षों के घायल सैनिकों की देखभाल और युद्ध के बाद शांति और समझ को बढ़ावा देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी।
Source: pexels
वहीं, एना अपनी मां ऐन रीव्स के बहुत करीब थीं। उनकी मृत्यु के बाद उन्होंने मदर्स डे को नेशनल हॉलीडे के रूप में मनाने के लिए एक अभियान शुरू किया।
Source: pexels
जिसके बाद 1914 में अमेरिकी राष्ट्रपति वुडरो विल्सन ने माओं को सम्मानित करने के लिए नेशनल हॉलीडे के रूप में मई के दूसरे रविवार को ऑफिशियल तौर पर मदर्स डे घोषित किया।
Source: pexels
अमेरिका, भारत, न्यूजीलैंड, कनाडा और कई देशों में इस पर्व को मई के दूसरे रविवार के दिन मनाया जाता है। वहीं रूस में मार्च के आखिरी रविवार को मदर्स डे मनाया जाता है। जबकि थाईलैंड में अगस्त में राजा की मां की जयंती के दिन मदर्स डे मनाया जाता है।
Source: pexels
हालांकि, इस दिन सभी देशों में लोग अपनी मां के लिए कुछ न कुछ खास करते हैं। मदर्स डे पर सभी बच्चे अपनी मां को खास महसूस कराने के लिए अलग-अलग तोहफे देते हैं और फूल व अन्य चीजें देकर उन्हें खास महसूस कराते हैं।
Source: pexels
आप भी हैं आम के शौकीन? मगर इससे ज्यादा खा लिआ तो हो सकती है दिक्कत