Apr 25, 2024

भारत की महिलाओं में इतना मशहूर कैसे हो गया मंगलसूत्र

Pallavi Kumari

भारत में मंगलसूत्र पहनने की परंपरा दक्षिण भारत से शुरू हुई थी। तमिलनाडु में इसे थिरू मंगलयम कहते हैं तो, उत्तर भारत में मंगलसूत्र।

Source: instagram

ये असल में एक ताबीज के रूप में पहना जाता था जो कि वैवाहिक जीवन को बुरी बलाओं से बचाता है।

Source: instagram

मंगलसूत्र बांधने की प्रथा लगभग 3000 ईसा पूर्व वैदिक युग के दौरान शुरू हुई थी। जहां इसे 'शुभ धागा' या 'मंगल्य सूत्रम' के रूप में जाना जाता था, जिसका संस्कृत में अर्थ 'शुभ धागा' है।

Source: instagram

ये पति अपनी पत्नी को विवाह के दौरान पहनाता है।

Source: instagram

दक्षिण भारतीयों का मानना ​​है कि मंगलसूत्र को 3 गांठों में बांधना चाहिए और प्रत्येक गांठ का एक महत्व होता है, जैसे पति के प्रति वफादारी और सहयोग, परिवार के प्रति समर्पण और प्रभु के प्रति समर्पण।

Source: instagram

ऐसा माना जाता है कि मंगलसूत्र के काली मोतियों में उनके वैवाहिक जीवन की रक्षा के लिए आध्यात्मिक शक्तियां होती हैं।

Source: instagram

मंगलसूत्र में सोने की, काली और लाल मोतियों का इस्तेमाल होता है जो कि अलग-अलग ईश्वर और उनकी मान्यताओं के अनुसार जुड़ा हुआ है।

Source: instagram

भारत के अलावा नेपाल, बांग्लादेश और सीरियाई ईसाइयों में भी इसे पहनने की परंपरा है।

Source: instagram

क्या वैरिकोज वेन्स की समस्या में केला खाना चाहिए?