Jun 22, 2023Priya Sinha
Source: Social Media
Source: Freepik
मंदिर या पूजा घर में बिना घंटी बजाए पूजा पूरी नहीं मानी जाती है। यही कारण है कि लोग रोज पूजा में घंटी बजाते हैं।
Source: Freepik
पर क्या आप ये बात जानते हैं कि घंटी पर किस देवता का चित्र होता है?
Source: Social Media
घंटी पर गरुड़ देवता का ही चित्र अंकित होता है, इसलिए इसे गरुड़ घंटी भी कहते हैं।
Source: Social Media
पूजा के दौरान घंटी बजाना बेहद शुभ माना जाता है। ऐसी मान्यता है कि घंटी की आवाज से आसपास की नकारात्मक ऊर्जा खत्म हो जाती है।
Source: Social Media
साथ ही माना जाता है कि गरुड़ घंटी बजाने से भक्त की मनोकामना पूरी होती है।
Source: Social Media
घंटी में गरुड़ देव का चित्र इसलिए होता है ताकि गरुड़ देव वाहन के तौर पर भक्तों की मनोकामना भगवान विष्णु तक पहुंचाते हैं और भगवान अपने भक्तों की मनोकामना पूरी करते हैं।
Source: Freepik
अगली वेब स्टोरी के लिए नीचे क्लिक करें