Jun 21, 2023Priya Sinha

Source: Freepik

मान्यता: भगवान को भोग लगाते हुए जरूर बोलें ये शब्द, पूरी होगी मनोकामना

Source: Freepik

हिंदू धर्म में पूजा का बहुत महत्व है। पूजा के दौरान भगवान को कई तरीकों से भोग लगाया जाता है।

Source: Freepik

वहीं, कुछ ऐसे लोग भी हैं जिन्हें भगवान को भोग लगाने के नियम सही से नहीं पता होते हैं।

Source: Freepik

चलिए आपको बताते हैं भगवान को भोग लगाने का क्या है सही नियम –

Source: Freepik

भगवान को केवल चांदी, सोने, तांबे, पीतल या मिट्टी के बर्तन में ही भोग लगाना चाहिए।

Source: Freepik

कभी भी लोहे या स्टील के बर्तन में भगवान को भोग नहीं लगाना चाहिए।

Source: Freepik

पूजा खत्म होने के बाद प्रसाद सभी लोगों के बीच जरूर से बांटें।

Source: Freepik

जब भगवान को भग लगाएं तो एक मंत्र का ही उच्चारण करें –‘त्वदीयं वस्तु गोविंद तुभ्यमेव समर्पये... गृहाण सम्मूखो भूत्वा प्रसीद परमेश्वर…’

Source: Freepik

ये मंत्र बोलने से घर में खुशियां आती हैं, हर मनोकामना पूरी होती है और साथ ही घरवालों की तरक्की भी होती है।