May 04, 2024

कोलेस्ट्रॉल बढ़ने पर शरीर देता है ये संकेत, हो जाएं सावधान!

Archana Keshri

शरीर में कोलेस्ट्रॉल का बढ़ना एक गंभीर समस्या है जो आपको हृदय रोग, नसों के रोग, हार्ट अटैक और स्ट्रोक जैसी गंभीर और जानलेवा बीमारियों का शिकार बना सकती है।

Source: freepik

आमतौर पर लोगों को कोलेस्ट्रॉल के बढ़ने के लक्षणों की जानकारी नहीं होती है। ज्यादातर लोग इसकी पहचान लिपिड प्रोफाइल टेस्ट के जरिए ही करते हैं।

Source: freepik

लेकिन आपको बता दें, हमारा शरीर कोलेस्ट्रॉल बढ़ने के संकेत भी देता है। आपके पैर, आंखें और जीभ हाई कोलेस्ट्रॉल लेवल का संकेत दे सकते हैं।

Source: freepik

कोलेस्ट्रॉल एक मोम की तरह दिखने वाला फैट है जो आपका लीवर पैदा करता है जो खून में पाया जाता है। यह सेल्स को बनाने में मदद करता है और विटामिन और हार्मोन बनाता है।

Source: freepik

लेकिन हाई कोलेस्ट्रॉल को साइलेंट किलर कहा जाता है क्योंकि ये शुरुआती चरणों में कोई लक्षण नहीं दिखाता है। लेकिन कुछ डॉक्टरों के मुताबिक, कोलेस्ट्रॉल का लेवल जब बढ़ता है तो कुछ हिस्सों में दर्द होना शुरू हो जाता है।

Source: freepik

कोलेस्ट्रॉल बढ़ने पर पैरों की मांसपेशियों में दर्द, ऐंठन और थकान पैदा होती है। यह अक्सर कुछ दूरी चलने के बाद होता है और कुछ देर आराम करने के बाद दर्द दूर भी हो जाता है।

Source: freepik

हाई कोलेस्ट्रॉल से जीभ भी प्रभावित हो सकती है। ये तब दिखाई देते हैं जब जीभ की सतह पर छोटे-छोटे उभार बढ़ जाते हैं और फीके पड़ जाते हैं। ऐसे में इस संकेत से सावधान रहें।

Source: freepik

आंखों में भी हाई कोलेस्ट्रॉल के लक्षण दिखाई दे सकते हैं। इससे आंखों की रोशनी धुंधली हो सकती है, आंखों में अंधेरी रेखाएं या धब्बे दिखाई दे सकते हैं और दर्द भी हो सकता है।

Source: freepik

कोलेस्ट्रॉल बढ़ने से हार्ट की आर्टरी में ब्लड का सर्कुलेशन सही प्रकार से नहीं हो पाता है। जिससे कूल्हों में दर्द और ऐंठन हो सकती है। अगर ये सभी लक्षण लगातार बने हुए हैं तो तुरंत टेस्ट करा लें।

Source: freepik

कैसे जानें कि आपके शरीर में हो गई है कैल्शियम की कमी?