Jan 02, 2024 shreya-tyagi
(Source: Freepik)
सर्दी के मौसम में हाई ब्लड प्रेशर की समस्या अधिक बढ़ जाती है।
दरअसल, ठंड के मौसम में तापमान गिरने पर रक्त धमनियां सिकुड़ने लगती हैं, जिसकी वजह से ब्लड फ्लो को बनाए रखने के लिए अधिक फोर्स की जरूरत पड़ती है और इसी के चलते हाई ब्लड प्रेशर की समस्या बढ़ जाती है।
वहीं, अधिक चिंता की बात यह है कि हाई बीपी से पीड़ित अधिकतर लोगों को लंबे समय तक पता ही नहीं चल पाता है कि वे इस तरह की समस्या से भी घिरे हुए हैं।
ऐसे में लंबे समय से इससे पीड़ित लोगों में हार्ट अटैक, हार्ट फेल्योर और स्ट्रोक सहित दिल से जुड़ी कई जानलेवा बीमारियों का खतरा अधिक बढ़ जाता है।
इसी कड़ी में यहां हम आपको बीपी हाई होने पर शरीर में दिखने वाले कुछ आम लक्षणों के बारे में बता रहे हैं। इन लक्षणों को पहचानकर समय रहते जांच और सही इलाज के साथ आप दिल से जुड़े बड़े खतरे को टाल सकते हैं।
इससे पीड़ित शख्स को बार-बार पेशाब आने की समस्या से जूझना पड़ सकता है।
हाई बीपी में पीड़ित को अक्सर तेज सिर दर्द परेशान करता है। साथ ही उनका चेहरा अधिक लाल हो जाता है।
बीपी अधिक बढ़ने पर पीड़ित की आंख और नाक से खून आ सकता है।
बीपी हाई होने पर व्यक्ति को बिना वजह अधिक थकान, अधिक पसीना आना और चक्कर जैसी समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है।
इन सब के अलावा बीपी हाई होने पर पीड़ित को धुंधला दिखना और उल्टी-मतली जैसी परेशानियां भी घेर सकती हैं।
अगली वेब स्टोरी के लिए नीचे क्लिक करें