May 29, 2024

Heatwave Alert: 50 डिग्री के पार गर्मी का पारा! दिनभर में ध्यान रखें ये 7 बातें

Pallavi Kumari

आज दिल्ली-एनसीआर का पारा 50 डिग्री के पार है। ऐसे में खुद को हीट वेव से बचाएं और इन बातों का ख्याल रखें।

Source: express-photo

सबसे पहले दोपहर 12 बजे से 3 बजे के बीच बाहर निकलने से बचें।

Source: express-photo

सुबह घर से निकलते समय खाना खाकर और पानी पीकर निकलें।

Source: express-photo

हर समय अपने पास पानी की एक बोतल रखें।

Source: express-photo

धूप में बाहर जाते समय चश्मा पहनकर निकलें।

Source: express-photo

छाता लेकर ही निकलें ताकि तेज धूप के सीधे संपर्क से आप बच सकें।

Source: express-photo

तेज धूप में इंटेंस एक्टिविटीज को करने से बचें। जैसे गर्मी में एक्सरसाइज करना, दौड़ना और बहुत मेहनत का काम करना।

Source: express-photo

हल्के रंग के ढीले सूती कपड़े पहनें और दिनभर पानी से भरपूर चीजों का सेवन करते रहें।

Source: express-photo

ग्लूटेन फ्री इस आटे की रोटी खाएं Sugar रहेगी नॉर्मल, जानिए Wheat Flour से कैसे है ये बेहतर