Apr 20, 2024
तेज धूप में बाहर जाने से बचें। खासकर दोपहर 12 बजे से 3 बजे के बीच। इस समय सूर्य की किरणें सबसे ज्यादा तेज होती हैं। वहीं, अगर बेहद जरूरी काम है तो खुद को पूरी तरह कवर कर, पूरी बाजू के कपड़े और सिर को ढककर बाहर निकलें।
Source: ani
भीषण गर्मी का मौसम अपने चरम पर है। ऐसे में लू लगने का खतरा भी बढ़ जाता है।
Source: ani
वहीं, अगर आप एक कप भी कॉफी पीते हैं, तो भी आपको अपनी बॉडी में पानी की सही मात्रा का बनाए रखना जरूरी है।
Source: freepik
पहले तो पानी पीने की मात्रा बढ़ा दें क्योंकि गर्मियों में पसीने के साथ शरीर का पानी पूरा निकल जाता है।
Source: freepik
दूसरा, आपको हाइड्रेटिंग चीजों का सेवन करना चाहिए यानी कि पानी से भरपूर चीजें।
Source: freepik
इसके बाद तरबूज और खरबूज जैसे फलों को डाइट में शामिल करें। साथ ही खीरा, ककड़ी, सत्तू और कच्चा प्याज का सेवन करें।
Source: freepik
इसके अलावा घर से बाहर निकलते समय पूरे कपड़े पहने, सिर ढक लें और अपने साथ पानी लेकर चलें।
Source: instagram
दोपहर में कहीं भी निकलने से बचें क्योंकि इस दौरान लू लगने का खतरा ज्यादा होता है। अंत में आपको कमजोरी और मतली जैसी लक्षण महसूस हो तो आम पन्ना और शिंकजी पिएं और डॉक्टर को दिखाएं।
Source: twitter
डेस्क जॉब बढ़ा रही है मोटापा? ये आसान तरीके अपनाकर रखें खुद को फिट