Mar 30, 2025

दवा के बिना Stress कम करने के लिए आजमाएं हार्वर्ड की 6 बेस्ट रिलैक्सेशन टिप्स

Archana Keshri

आज की भागदौड़ भरी जिंदगी में तनाव (Stress) एक आम समस्या बन गया है। काम का दबाव, रिश्तों की उलझनें और अन्य चिंताएं हमें मानसिक और शारीरिक रूप से थका सकती हैं। लेकिन अगर सही तकनीकों का इस्तेमाल किया जाए, तो तनाव को आसानी से कम किया जा सकता है।

Source: pexels

हार्वर्ड यूनिवर्सिटी ने कुछ आसान और प्रभावी रिलैक्सेशन तकनीकों (Relaxation Techniques) को रिकमेंड किया है, जो आपके दिमाग को शांत कर सकती हैं और तनाव से राहत दिला सकती हैं। आइए, इन 6 बेहतरीन तकनीकों के बारे में जानते हैं।

Source: pexels

गहरी सांस लेना

यह सरल तकनीक तुरंत तनाव को कम करने में मदद करती है। आरामदायक मुद्रा में बैठें, नाक से गहरी सांस लें, कुछ सेकंड रोकें और धीरे-धीरे मुंह से छोड़ें। यह दिमाग को ऑक्सीजन पहुंचाकर मानसिक शांति देता है।

Source: pexels

बॉडी स्कैन मेडिटेशन

इसमें शरीर के प्रत्येक भाग पर ध्यान केंद्रित कर तनाव को पहचाना और दूर किया जाता है। आंखें बंद कर गहरी सांस लें और धीरे-धीरे सिर से पैर तक शरीर को महसूस करें। इससे शारीरिक और मानसिक तनाव कम होता है।

Source: pexels

इमेजिनेशन थैरेपी

शांत माहौल में बैठकर किसी खूबसूरत स्थान (जैसे समुद्र या जंगल) की कल्पना करें और वहां की आवाजें व वातावरण को महसूस करें। यह तकनीक दिमाग को शांति देती है।

Source: pexels

रिलैक्सिंग म्यूजिक

शांत संगीत, प्रकृति की आवाजें या मेडिटेशन ऐप्स (जैसे Calm, Headspace) सुनने से तुरंत मानसिक शांति मिलती है और ध्यान केंद्रित करने में मदद मिलती है।

Source: pexels

मंत्र या प्रार्थना दोहराना

किसी सकारात्मक बातें या मंत्र (जैसे "मैं शांत हूं" या "सब अच्छा होगा") को बार-बार दोहराएं। इससे आत्मविश्वास बढ़ता है और मानसिक तनाव कम होता है।

Source: pexels

माइंडफुलनेस मेडिटेशन

वर्तमान क्षण पर ध्यान केंद्रित करना माइंडफुलनेस कहलाता है। सांसों पर ध्यान दें, विचारों को आने दें लेकिन उनमें उलझें नहीं। यह चिंता और तनाव को कम करता है।

Source: pexels

क्या आप भी रोजाना लगाती हैं लिपस्टिक? हो जाएं सावधान!