हरतालिका तीज: शीघ्र विवाह के लिए इस दिन जरूर करें ये 6 काम

Source: Pexel

Source: Freepik

जोड़े में करें अर्पित

हरतालिका तीज के दिन आप भगवान गौरी-शंकर को दो पान और दो सुपारी के जोड़े याद से अर्पित करें।

Source: Freepik

अनार के पेड़ लगाएं

अगर आपका विवाह का रिश्ता बार-बार टूट जा रहा है तो मंदिर के आंगन में जाकर अनार का पेड़ लगा दें।

Source: socialissuesinworld/insta

कच्चा दूध करें अर्पित

हरतालिका तीज के शुभ दिन से रोजाना शिवलिंग और मां गौरी पर कच्चा दूध जरूर से अर्पित करें।

Source: Freepik

रुद्राक्ष करें धारण

वहीं, अपने दांपत्य जीवन को सुखमय बनाने के लिए हरतालिका तीज के दिन गौरी-शंकर रुद्राक्ष को जरूर से धारण करें।

Source: Pexel

लाल फूल से करें पूजा

अपने पति की आर्थिक स्थिति को सही करने के लिए हरतासिका तीज के दिन भगवान गौरी-शंकर की लाल रंग के फूल से पूजा अवश्य करें।

Source: Freepik

गाय को खिलाएं हरा चारा

विवाह में आ रही हर प्रकार की बाधा को दूर करने के लिए हरतालिका तीज के दिन गाय को हरा चारा खिलाना ना भूलें।

अगली वेब स्टोरी के लिए नीचे क्लिक करें

हरतालिका तीज 2022 पर जरूर करें इन 5 चीज़ों का दान