Source: Pexel
Source: Freepik
हरतालिका तीज के दिन आप भगवान गौरी-शंकर को दो पान और दो सुपारी के जोड़े याद से अर्पित करें।
Source: Freepik
अगर आपका विवाह का रिश्ता बार-बार टूट जा रहा है तो मंदिर के आंगन में जाकर अनार का पेड़ लगा दें।
Source: socialissuesinworld/insta
हरतालिका तीज के शुभ दिन से रोजाना शिवलिंग और मां गौरी पर कच्चा दूध जरूर से अर्पित करें।
Source: Freepik
वहीं, अपने दांपत्य जीवन को सुखमय बनाने के लिए हरतालिका तीज के दिन गौरी-शंकर रुद्राक्ष को जरूर से धारण करें।
Source: Pexel
अपने पति की आर्थिक स्थिति को सही करने के लिए हरतासिका तीज के दिन भगवान गौरी-शंकर की लाल रंग के फूल से पूजा अवश्य करें।
Source: Freepik
विवाह में आ रही हर प्रकार की बाधा को दूर करने के लिए हरतालिका तीज के दिन गाय को हरा चारा खिलाना ना भूलें।
अगली वेब स्टोरी के लिए नीचे क्लिक करें