Mar 08, 2025
शिक्षा का उद्देश्य केवल नौकरी पाना ही नहीं, बल्कि ज्ञान प्राप्त करना और नए दृष्टिकोण विकसित करना भी है। दुनिया भर में कई यूनिवर्सिटीज में ऐसे अनोखे कोर्स कराते हैं, जिनके बारे में सुनकर यकीन करना मुश्किल हो सकता है।
Source: pexels
आमतौर पर हम इंजीनियरिंग, मेडिकल, बिज़नेस और साइंस जैसे विषयों की पढ़ाई की बात करते हैं, लेकिन क्या आपने कभी 'हैरी पॉटर स्टडीज' या 'बैटमैन की साइंस' जैसी डिग्रियों के बारे में सुना है? आइए जानते हैं दुनिया के 7 सबसे अजीबो-गरीब कोर्स के बारे में, जिन्हें सुनकर आप हैरान रह जाएंगे!
Source: pexels
अगर आप हैरी पॉटर के फैन हैं, तो यह कोर्स आपके लिए किसी सपने से कम नहीं! ब्रिटेन की डरहम यूनिवर्सिटी में यह कोर्स जे.के. रॉलिंग के मशहूर उपन्यासों की गहरी स्टडी करवाता है। इस डिग्री में छात्रों को हैरी पॉटर की दुनिया, उसकी सांस्कृतिक और सामाजिक प्रभावों के बारे में पढ़ाया जाता है।
Source: Still From Film
यह कोर्स अपने आप में काफी अनोखा है क्योंकि इसमें छात्रों को दो अलग-अलग फील्ड्स—पेट्रोलियम इंजीनियरिंग और बॉलिंग एले मैनेजमेंट—के बारे में पढ़ाया जाता है। यानी, अगर आप चाहें तो तेल उद्योग में काम कर सकते हैं या फिर एक पेशेवर बॉलिंग एले चला सकते हैं!
Source: pexels
इस यूनिवर्सिटी में छात्रों को लेडी गागा के करियर और उनके पॉप कल्चर पर प्रभाव का अध्ययन कराया जाता है। इस कोर्स में यह समझाया जाता है कि सेलेब्रिटी कल्चर, फेम और आधुनिक समाज पर इसका क्या असर पड़ता है।
Source: Lady Gaga/Facebook
आज की डिजिटल दुनिया में साइबर सुरक्षा बेहद जरूरी हो गई है। एथिकल हैकिंग का यह कोर्स छात्रों को कानूनी तरीके से हैकिंग सिखाता है, ताकि वे साइबर सिक्योरिटी को और मजबूत बना सकें। यह कोर्स साइबर अपराधों को रोकने और सिस्टम की सुरक्षा बढ़ाने के लिए काफी अहम है।
Source: pexels
बैटमैन सिर्फ एक काल्पनिक सुपरहीरो नहीं है, बल्कि वैज्ञानिक दृष्टिकोण से भी उसकी क्षमताओं को समझा जा सकता है। इस कोर्स में यह विश्लेषण किया जाता है कि बैटमैन की मानसिक और शारीरिक तैयारी वास्तव में संभव है या नहीं। छात्रों को इस कोर्स में बायोलॉजी, फिजिक्स और साइकोलॉजी के जरिए बैटमैन के किरदार को समझने का मौका मिलता है।
Source: Still From Film
अगर आपको बेकिंग का शौक है, तो यह कोर्स आपके लिए परफेक्ट हो सकता है! इस डिग्री में छात्रों को बेकिंग के साइंटिफिक पहलू, किचन मैनेजमेंट और बिजनेस स्किल्स सिखाई जाती हैं। इसे करने के बाद आप एक प्रोफेशनल बेकर बन सकते हैं या अपना खुद का बेकरी बिजनेस शुरू कर सकते हैं।
Source: pexels
क्या आपने कभी सोचा है कि चलना भी एक कला हो सकती है? अमेरिका के सेंटर कॉलेज में 'द आर्ट ऑफ वॉकिंग' नामक कोर्स पढ़ाया जाता है, जिसमें छात्रों को यह सिखाया जाता है कि कैसे चलने की क्रिया सोचने और रचनात्मकता को प्रभावित कर सकती है। इस कोर्स में दार्शनिक दृष्टिकोण से वॉकिंग को समझाया जाता है।
Source: pexels
गर्मी के हेल्दी ड्रिंक सत्तू के फायदे जान जाएंगे तो आज से ही डाइट में शामिल कर लेंगे