हरनाज कौर संधू बनीं मिस यूनिवर्स
Source: @harnaazsandhu_03/Insta
मिस यूनिवर्स
मॉडल हरनाज संधु ने इतिहास रचते हुए मिस यूनिवर्स का खिताब अपने नाम कर लिया है।
Source: @missuniverse/Insta
सुंदरियों को पछाड़ा
हरनाज संधु ने 80 देशों की सुंदरियों को पछाड़ यह उपलब्धि हासिल की है।
Source: @missuniverse/Insta
21 साल बाद उपलब्धि
सबसे बड़ी बात यह है कि इंडिया ने ये टाइटल 21 साल बाद जीता है।
Source: @missuniverse/Insta
प्रतियोगिता
बता दें कि 70वीं मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता सोमवार को इजराइल के इलियट में आयोजित की गई।
Source: @missuniverse/Insta
पंजाब से ताल्लुक
हरनाज़ संधू मूल रूप से पंजाब के चंडीगढ़ की रहने वाली हैं। हरनाज़ पेशे से मॉडल हैं।
Source: @missuniverse/Insta
मिस चंडीगढ़
बता दें साल 2017 में हरनाज ने मिस चंडीगढ़ का खिताब जीता था।
Source: @harnaazsandhu_03/Insta
अगली वेब स्टोरी के लिए नीचे क्लिक करें