Feb 09, 2024

'टेडी डे' पर अपने पार्टनर को टेडी के साथ भेजें ये दिल छू लेने वाले संदेश

Archana Keshri

भेज रहा हूं टेडी बियर तुम्हें प्यार से, रखना तुम इसको हमेशा संभाल के, मोहब्बत अगर है तो तुम भी भेज दो, मुझे भी एक टेडी बियार प्यार से।

Source: pexels

तेरी मुस्कान है मेरे लिए खुशी का सार, तेरे बिना अधूरा है मेरा संसार। यह टेडी है मेरे प्यार का इजहार, तुम्हें दे रहा हूँ दिल का सच्चा प्यार।

Source: pexels

मेरे इस टेडी को आप संभाल कर रखना, इसे है आपसे बहुत अधिक प्यार, हम जब भी होते हैं आपसे दूर, तो यही आपके साथ होता है।

Source: pexels

यादों का यह कारवां हमेशा रहेगा, दूर होते हुए भी प्यार वही रहेगा, माफ करना मिल नहीं पाते आपसे मगर, यकीन रखना हर साल टेडी जरूर पहुंचेगा।

Source: pexels

तेरे प्यार में डूबा हुआ हूँ मैं, तेरी यादों में खोया रहता हूँ मैं। यह टेडी है मेरे प्यार का इजहार, तुम्हें दे रहा हूँ दिल का सच्चा प्यार।

Source: pexels

तेरी मुस्कान से जगमगाता है मेरा चेहरा, तेरे साथ मिलती है मुझे खुशियों की बहार। यह टेडी है मेरे प्यार का पैगाम, इसे रखो अपने दिल के पास।

Source: pexels

तेरी आँखों में डूबकर मैं खो जाना चाहता हूँ, तेरे साथ हर पल बिताना चाहता हूँ। यह टेडी है मेरे प्यार की गवाही, तुम्हारे बिना नहीं है मेरी जिंदगी।

Source: pexels

यह टेडी है मेरे प्यार का प्रतीक, जो तुम्हें देगा मेरे दिल का एहसास। इसे गले लगाना, और मेरे प्यार में डूब जाना।

Source: pexels

क्या वाकई आलू खाने से वजन बढ़ जाता है?