Feb 06, 2024

Rose Day पर पार्टनर को कराना है स्पेशल फील तो भेजें ये शायरी

Archana Keshri

जिसे पाया ना जा सके वो जनाब हो तुम, मेरी जिंदगी का पहला ख्वाब हो तुम लोग चाहे कुछ भी कहें लेकिन मेरी जिंदगी का एक सुन्दर सा गुलाब हो तुम।

Source: pexels

टूटा हुआ फूल खुशबू दे जाता है, बिता हुआ पल यादें दे जाता है, हर शख्स का अपना अंदाज होता है, कोई जिंदगी में प्यार तो, कोई प्यार में जिंदगी दे जाता है

Source: pexels

तुम्हारी अदा का क्या जवाब दूं, क्या खूबसूरत सा उपहार दूं, कोई तुमसे प्यारा गुलाब होता तो लाते, जो खुद गुलाब है उसको क्या गुलाब दूं।

Source: pexels

फूल खिलते रहे ज़िंदगी की राह में, हंसी चमकती रहे आपकी निगाह में, कदम कदम पर मिले खुशी की बहार आपको, दिल देता है यही दुआ बार-बार आपको।

Source: pexels

बड़े ही चुपके से भेजा था, मेरे महबूब ने मुझे एक गुलाब कम्बख्त उसकी खुशबू ने सारे शहर में हंगामा कर दिया।

Source: pexels

एक खूबसूरत ख्वाब हो आप, दिल को छू जाने वाले अहसास हो आप आपको क्या दें गुलाब हम, गुलाबो में खूबसूरत गुलाब हो आप।

Source: pexels

लबों से अपने लगा लेना, गुलाब को हमारे अपना बना लेना, छूना इसकी प्यार की खुशबू को सांसों से अपनी, सांसों के जारी सीने में अपने उतार लेना।

Source: pexels

तारों में चांद जैसी हो, सावन की घटा-ए-बहार जैसी हो, हो खूबसूरत तुम फूलों जैसी और फूलों में भी तुम गुलाब जैसी हो।

Source: pexels

गुलाब जैसी हो, गुलाब लगती हो, हल्का सा जो मुस्कुरा दो, तो लाजवाब लगती हो।

Source: pexels

इस जादुई हर्ब की 4 पत्तियां रोज़ चबाएं, पाचन रहेगा दुरुस्त और मिलेंगे 5 फायदे