May 11, 2024

मदर्स डे पर अपनी मां को भेजें ये इमोशनल मैसेज, खुशी से भर आएंगी उनकी आंखें

Archana Keshri

चाहे बदल जाए समय और संसार, पर कभी नहीं बदलती मां की ममता और प्यार। हैप्पी मदर्स डे मां!

Source: pexels

हर इंसान के जिंदगी में वह सबसे खास होती है, दूर होते हुए भी वह दिल के पास होती है। जिसके सामने मौत भी सिर झुका दें, वह और कोई नहीं बस मां होती है।

Source: pexels

थककर आंखें उसकी बंद होती हैं, पर मां सोती भी है तो फिक्रमंद होती हैं। हैप्पी मदर्स डे मां!

Source: pexels

मां के कदमों में ही मुझे नजर आए जन्नत, मां के पास रहूं तो सुकून का अहसास हो जाए। जब भी मां होती है पास तो लगता है सब कुछ है पास, मां न हो पास तो लगता है दुनिया में कुछ भी नहीं खास। मदर्स डे की हार्दिक शुभकामनाएं!

Source: pexels

हर रिश्ते में मिलावट देखी, कच्चे रंगों की सजावट देखी। लेकिन सालों साल देखा है, मां को उसके चेहरे पर ना कभी थकावट देखी, न ममता में कभी मिलावट देखी।

Source: pexels

मेरी छोटी से छोटी खुशी के लिए तुमने बहुत कुछ हारा है। हुआ जब भी दर्द कोई मुझे मां, मैंने बस तुझको पुकारा है। हैप्पी मदर्स डे मां!

Source: pexels

मंजिल दूर और सफर बहुत है, छोटी सी जिंदगी की फिकर बहुत है। मार डालती यह दुनिया कब की हमे, लेकिन मां की दुआओं में असर बहुत है।

Source: pexels

नींद अपनी भुलाकर सुलाया हमको, आंसू अपने गिरा के हंसाया हमको। दर्द कभी ना देना उन हस्तियों को, खुदा ने मां-बाप बनाया जिनको। मदर्स डे की हार्दिक शुभकामनाएं!

Source: pexels

खरबूजा खाने के ये 7 फायदे जान लेंगे तो खरीदेंगे रोज