Feb 24, 2025

महाशिवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं, अपनों को यहां से भेजें बधाई संदेश और कोट्स

SONU GUPTA

तन की जाने, मन की जाने, जाने चित की चोरी, उस शिव के हाथ में ही है तेरी-मेरी डोरी। महाशिवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं!

Source: freepik

शिव में ही आस्था, महादेव में ही विश्वास। आदिशिव ही शक्ति, भोलेनाथ में ही सारा संसार।। जय शिव शंभू, जय जय महादेव।

Source: freepik

गरज उठे गगन सारा, समंदर छोड़े अपना किनारा, हिल जाए जहान सारा, जब गूंजे महादेव का नारा। महाशिवरात्रि 2025 की हार्दिक बधाई!

Source: freepik

आप पर बनी रहे शिव की छाया, पलट दें भोलेनाथ आपकी किस्मत की काया, मिले आपको वो सब अपनी जिंदगी में, जो कभी किसी ने भी न पाया। हर हर महादेव।

Source: freepik

शिव ही सत्य हैं, शिव ही सुन्दर, शिव ही सब गुण आगर हैं, भोले दानी भोलेनाथ, शिव जी तो दया के सागर हैं॥

Source: freepik

इस महाशिवरात्रि आप और आपके पूरे परिवार पर भगवान शिव की कृपा बरसे। आपके दुख, रोग और दोष का नाश हो। सुख और समृद्धि बढ़े। महाशिवरात्रि 2025 की बहुत-बहुत शुभकामनाएं!

Source: freepik

जिस समस्या का ना कोई उपाय, उसका हल ॐ नमः शिवाय। महाशिवरात्रि की हार्दिक बधाई!

Source: freepik

अकाल मृत्यु वो मरे जो काम करे चाण्डाल का, काल भी उसका क्या बिगाड़े, भक्त जो हो महाकाल का।

Source: freepik

वजन बढ़ाने नहीं, घटाने में मदद कर सकती हैं ये 10 मीठी चीजें