Feb 13, 2024
किस डे के इस खास मौके पर, बातें नहीं, सिर्फ छूं लेते हैं आंखों की जुबां, आज छूते हैं होंठ दिल की बातें कहने को, प्यार का इज़हार करते हैं, खुदा से दुआएं मांगने को।
Source: pexels
ना आप करना कुछ, ना करेंगे हम कुछ, खामोश आप भी रहना, चुप हम भी रहेंगे, भरकर एक-दूसरे को अपनी बाहों में, फिर करेंगे एक प्यारी सी किस।
Source: pexels
किस्सों की बारिश है ये, प्यार की गहराइयों से, तुम्हारी बाहों में खो जाऊं, ये मेरी तमन्ना है हर दिन। तेरी जुबां पे मेरा नाम आता है एक ख्वाब बन के, किस्सों का सफर हम दोनों, एक सुनहरी रात बन के।
Source: pexels
काश मेरे होठ तेरे होठों को छू जाए, देखूं जहां बस तेरा चेहरा नजर आए, हो जाए हमारा रिश्ता कुछ ऐसा, होंठों के साथ हमारा दिल भी जुड़ जाए।
Source: pexels
मोहब्बत के रंग में डूबी शाम हो, एक नई शुरुआत का पैगाम हो, मिले तेरे होंठ मेरे होठों से ऐसे, जैसे मेरे होंठ तेरे और तेरे होंठ मेरे नाम हो।
Source: pexels
दिल अब बस तुझे ही चाहता है, तेरी यादों में ये खो जाता है, लग गयी है इश्क की आग ऐसी, तेरे होंठो को चुमने को दिल चाहता है।
Source: pexels
आज प्यार का अफसाना भी है, इसमें प्यार का खजाना भी है, इसलिए चाहते हैं आपसे एक किस मांगना, और आज तो मांगने का बहाना भी है।
Source: pexels
जब आती है याद तुम्हारी, तो करके आंखें बंद तुम्हे मिस कर लेते हैं, मुलाकात तो रोज हो नहीं पाती, हम अपने ख्यालों में ही किस कर लेते हैं।
Source: pexels
फिल्मों के अलावा यहां से भी खूब कमाई करती हैं अक्षरा सिंह