Dec 24, 2023 shreya-tyagi
(Source: Freepik)
सर्दी के मौसम में शुष्क हवाओं का असर आपकी स्किन के साथ-साथ बालों पर भी पड़ता है।
ऐसे में बाल अधिक रूखे और बेजान नजर आते हैं, साथ ही हेयर फॉल की परेशानी भी अधिक बढ़ जाती है।
वहीं, अगर आप भी इस तरह की परेशानी का सामना कर रहे हैं, तो इससे निजात पाने में एलोवेरा जेल का इस्तेमाल असरदार हो सकता है।
एलोवेरा जेल में पाए जाने वाले विटामिंस, अमीनो एसिड और मिनरल्स रूखे और बेजान बालों को मॉइस्चराइज करते हैं और बालों को झड़ने से बचाने में मदद करते हैं।
हेयर फॉल की समस्या से निजात पाने के लिए एलोवेरा की पत्तियों से जेल निकाल लें और स्कैल्प पर लगाते हुए 15 से 20 मिनट मसाज करें। इसके बाद साफ पानी से सिर धो लें।
एलोवेरा जेल को नारियल के तेल में मिलाकर सिर की मसाज करें। इसके 1 से 2 घंटे बाद सिर धो लें, इससे भी हेयर फॉल की परेशानी को काफी हद तक कम किया जा सकता है।
एलोवेरा जेल में आधा कटोरी दही मिलाएं और इसे करीब 1 घंटे के लिए सिर पर लगा रहने दें। ये मिश्रण बालों को पोषण देने के साथ-साथ उन्हें अधिक चमकदार भी बनाता है।
एलोवेरा जेल में आधे नींबू का रस मिलाकर बालों पर लगाया जा सकता है। ये कॉम्बिनेशन भी बालों के लिए अच्छा माना जाता है।
इन सब के अलावा आप शहद और एलोवेरा जेला का पेस्ट बनाकर बालों पर लगा सकते हैं। शहद को भी बालों के लिए बेहद अच्छा माना जाता है।
अगली वेब स्टोरी के लिए नीचे क्लिक करें