बारिश में भीगने से स्कैल्प पर बढ़ सकता है फंगल-बैक्टीरिया का खतरा, इन उपायों से करें इंफेक्शन से बचाव

Jul 03, 2023shreya-tyagi

Source: Freepik

बारिश का मौसम अपने साथ कई तरह की परेशानियां लेकर आता है। इन्हीं में से एक है बालों से जुड़ी समस्याएं।

कई बार बारिश में भीगने से बाल चिपचिपे हो जाते हैं। इससे फंगल-बैक्टीरिया का खतरा बढ़ जाता है।

ऐसे में बाल झड़ने के साथ-साथ स्कैल्प पर खुजली, डैंड्रफ आदि की समस्या भी बढ़ जाती है।

अगर आप भी इस परेशानी से जूझ रहे हैं, तो कुछ आसान नुस्खों को फॉलो कर इससे निजात पा सकते हैं।

इसके लिए हेयर वॉश के तुरंत बाद बालों को सॉफ्ट तौलिया से पोंछना न भूलें। साथ ही, इस मौसम में गीले बालों को बांधना नहीं चाहिए।

स्कैल्प पर नमी बढ़ने से बालों का पीएच लेवल बिगड़ सकता है, इससे बचने के लिए आप पानी में थोड़ा सा एप्पल साइडर विनेगर मिक्स कर उससे बाल धो सकते हैं।

हेयर वॉश के लिए एंटी-बैक्टीरियल या एंटी-फंगल शैंपू का इस्तेमाल करें। ये शैंपू बालों की जड़ों में मौजूद बैक्टीरिया को बढ़ने से रोकते हैं।

बालों को धोने से पहले आप हॉट ऑयल मसाज भी कर सकते हैं। इससे स्कैल्प में ब्लड सर्कुलेशन बढ़ता है।