May 01, 2024
1 मई को गुजरात अपना स्थापना दिवस मना रहा है। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र भी गुजरात के वडनगर से हैं। उनके रहन-सहन, खान-पान और पहनावे से ये अंदाजा लगा सकते हैं कि वो खुद गुजराती स्टाइल आइकन हैं।
Source: @Narendra Modi/FB
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी में गुजरात का हर रंग नजर आता है। यहां तक कि वो अहमदाबाद की टेक्सटाइल कंपनी जेड ब्लू द्वारा बनाए गए कपड़े पहनते हैं।
Source: express-archives
कई मौकों पर पीएम मोदी गुजराती रंग में नजर आ चुके हैं। कभी धोती कुर्ता के साथ रंगीन हाफ जैकेट तो कभी पटोला शॉल और खादी कपड़ों में गुजरात की झलक देखने को मिलती है।
Source: @Narendra Modi/FB
वहीं, 15 अगस्त और 26 जनवरी के साथ ही कई अन्य कार्यक्रमों में उनकी रंग बिरंगी गुजराती पगड़ी भी खूब चर्चा में रही है।
Source: @Narendra Modi/FB
पहनावे के साथ पीएम मोदी को गुजराती भोजन भी खूब पसंद है। जब वो गुजरात में अपनी मां से मिलने जाते थे तब उनके हाथ का बना सादा खाना खाते थे। पीएम मोदी मां के हाथों की तवा रोटी, दाल सब्जी और सलाद खाना पसंद करते थे।
Source: express-archives
प्रधानमंत्री को गुजराती खिचड़ी काफी पसंद है। इसके अलावा वो गुजराती भाकरी, दाल और बिना मसाले वाली सब्जी भी खूब खाते हैं।
Source: express-archives
अब टूरिज्म की बात करें तो, पीएम मोदी जब फरवरी में गुजरात दौरे पर गए थे तब द्वारका में समुद्र में नीचे स्कूबा डाइविंग के जरिए द्वारका नगरी के दर्शन किए थे। इस दौरान की तस्वीरें खूब वायरल हुई थीं। ये पीएम मोदी का गुजरात टूरिज्म को प्रमोट करने का सफल प्रयास था।
Source: @Narendra Modi/FB
यहां तक कि पीएम मोदी के गृहनगर वडनगर को वर्ल्ड क्लास टूरिस्ट प्लेस बनाने की तैयारी चल रही है। यहां बड़ा म्यूजियम बनेगा और साथ ही पीएम मोदी ने जिस स्कूल से पढ़ाई की थी उसे इंस्पिरेशनल डेस्टिनेशन बनाया जाएगा।
Source: @Narendra Modi/FB
Labour Day: दुनिया के इन 7 देशों में Employes को मिलती है सबसे ज्यादा सैलरी