Jul 25, 2025

हरियाली तीज के लिए यहां देखें बैंग्लस की डिजाइन्स

Neha singh

हरियाली तीज पर वेलवेट की चूड़ियों के साथ गोल्डन स्टोन वाले कंगन का सेट पहन सकती हैं।

वेलवेट की चूड़ियों के साथ हरे रंग के कंगन और गोल्डन चूड़ियां मिलाकर सेट भी बना सकती हैं।

सेट को सुंदर बनाने के लिए आप उसमें लटकन वाली चार चूड़ियां भी एड कर सकती हैं।

हैवी साड़ी के साथ बड़े स्टोन वाले कंगन और चूड़ियों का सेट बनाएं।

अगर आपको ज्यादा तामझाम पसंद नहीं है तो सिंपल हरी चूड़ियां खऱीद लें। इसमें कई ऑप्शन मिल जाएंगे।

डिजाइन वाली हरे कांच की चूड़ियां भी आपके हाथों की शोभा बढ़ा देंगी।

पूजा-पाठ में अगर नई चूड़ी पहननी है तो आप हरे कांच की चूड़ियों की डिब्बी खरीद लें।

जयपुरी कंगन आपकी हर तरह की साड़ी या लहंगे के साथ खूबसूरत लगेंगे।

घर में पाई जाने वाली छिपकलियां जहरीली होती है या नहीं?