Jan 29, 2024
ठंड के मौसम में अदरक वाली चाय मॉर्निंग ड्रिंक के तौर पर अधिकतर लोगों की पसंद होती है।
Source: freepik
अदरक में एंटी-इंफ्लेमेटरी और एंटी-बैक्टीरियल गुण होते हैं, जो इम्युनिटी को बूस्ट करने के साथ-साथ सूखी खांसी और जुकाम से राहत दिलाने में भी मदद करते हैं।
Source: freepik
दरअसल, अदरक में मौजूद गुण कई तरह से सेहत को फायदा पहुंचाते हैं और खासकर गर्म पानी के साथ इसका सेवन और ज्यादा फायदेमंद हो सकता है। यहां हम आपको ऐसे ही कुछ फायदों के बारे में बता रहे हैं।
Source: freepik
अगर आप खराब पाचन खासतौर पर कब्ज से परेशान रहते हैं, तो दिन की शुरुआत अदरक वाले पानी के साथ करें। अदरक में लैक्सेटिव गुण होता है, जो मल त्याग की प्रक्रिया को आसान बनाते हैं, साथ ही इसमें मौजूद जिंजरोल भी पाचन तंत्र को स्वस्थ रखने और पेट संबंधी समस्याओं को दूर करने में मदद करता है।
Source: freepik
सुबह खाली पेट अदरक का पानी कम समय में वजन घटाने में आपकी मदद कर सकता है। ये मेटाबॉलिज्म को बूस्ट करने और कोर्टिसोल के उत्पादन को कम करने में मदद करता है। कोर्टिसोल एक ऐसा स्ट्रेस हार्मोन है, जो पेट के आस-पास फैट जमा करने के लिए जिम्मेदार होता है।
Source: freepik
अदरक इंसुलिन के स्राव को बढ़ाने और बल्ड शुगर कंट्रोल करने के लिए बेहद ही प्रभावी हर्ब है। ऐसे में मधुमेह रोगियों के लिए खाली पेट अदरक का पानी पीना फायदेमंद साबित हो सकता है।
Source: freepik
इस पानी का सेवन महिलओं में पीरियड्स के दौरान होने वाले असहनीय दर्द और मांसपेशियों में ऐंठन की समस्या से भी निजात दिलाने में असरदार साबित हो सकता है।
Source: freepik
इन सब के अलावा अदरक का पानी पीने से शरीर व ब्रेन में ब्लड सर्कुलेशन बेहतर होता है। साथ ही इससे मस्तिष्क में ऑक्सीजन सही मात्रा में पहुंचती है, जिससे माइग्रेन के दर्द से राहत मिल सकती है।
Source: freepik
नहीं जानते होंगे ‘जया किशोरी’ का असली नाम