दिवाली पर देना है गिफ्ट, तो यहां जानें हेल्दी आइडियाज
Image - Instagram
दिवाली के लिए हेल्दी गिफ्ट आइटम्स में ग्रीन टी, ऑर्गेनिक टी, हर्बल, तुलसी और फ्लेवर्ड टी जैसे अलग-अलग चाय का ऑप्शन बेस्ट होगा क्योंकि ये जाहिर करेगा कि आप सामने वाले की कितनी केयर करते हैं।
Video - Pexel
अपने खास दोस्तों, रिश्तेदारों को आप स्पॉ कूपन भी गिफ्ट कर सकते हैं। स्पॉ बॉडी पेन को दूर करने के साथ-साथ आपको रिलैक्स करने का काम भी करता है तो इससे बेहतरीन हेल्दी गिफ्ट और क्या हो सकता है।
Video - Pexel
पटाखे, कपड़े गिफ्ट करने से बेहतर आप दोस्तों और रिश्तेदारों को फ्रूट बास्केट गिफ्ट करें।
Image - Instagram
तरह-तरह के खूबसूरत गमलों में हेल्दी हर्ब्स गिफ्ट करने का आइडिया भी एकदम बेस्ट होगा। घर सजावट से ज्यादा इन हर्ब्स का इस्तेमाल कुकिंग में किया जा सकता हैं।
Image - Instagram
ड्रायफ्रूट्स देने का आइडिया कोई नया नहीं है लेकिन ये गिफ्ट देना भी जाहिर करता है कि आप सामने वाले के बारे में कितना सोचते हैं। प्रोटीन, फाइबर और अनसैचुरेटेड फैट से भरपूर ड्रायफ्रूट्स हर तरीके से हेल्दी माना जाता है।
Image - Instagram
पढ़ते रहिए Jansatta.com
Image - Instagram