प्रेग्नेंसी में इन तरीकों से दूर करें मॉर्निंग सिकनेस

Image - Pexel

प्रेग्नेंसी के शुरुआती तीन महीनों में मॉर्निंग सिकनेस की समस्या होना आम बात है लेकिन कुछ लोगों को ये समस्या प्रेग्नेंसी के नौ महीनों में बनी रहती है। यहां जानें ये खास तरीके जिसे अपनाकर आप बेचैनी से राहत पा सकती हैं -

Video - Pexel

बिस्तर से आराम से और धीरे-धीरे उठें। पीठ को सहारा देते हुए धीरे से बैठें और एक मिनट इंतजार करने के बाद उठें।

Video - Pexel

खाली पेट मॉर्निंग सिकनेस और बढ़ जाता है। यही कारण है कि महिलाएं अक्सर सुबह के समय बेचैनी सा महसूस करती हैं। सुबह बिस्तर से खाली पेट ना उठें।

Image - Pexel

एकदम से पेट भरकर खाने की बजाय थोड़ा-थोड़ा खाते रहना अच्छा होता है। इससे आपको अचानक बेचैनी या उल्टी नहीं महसूस होगी।

Video - Pexel

प्रेग्नेंसी के दौरान खूब पानी पिए। हांलाकि कभी-कभी पेट में भारीपन का एहसास होता है और पानी पीने में भी दिक्कत महसूस होती है, जिससे बेचैनी महसूस होने लगती है।

Image - Pexel

कटे हुए नींबू की खुशबू बेचैनी से राहत में मदद कर सकती है। उल्टी जैसा महसूस होने पर नींबू पानी भी पी सकती हैं।

Video - Pexel

प्रेग्नेंसी में तनाव और थकान से भी बेचैनी की समस्या और बढ़ जाती है। जब भी आपको ऐसा महसूत हो तो आराम करें।

Video - Pexel

पढ़ते रहिए Jansatta.com

Image - Pexel