इन टिप्स से मिलेगा मूड-स्विंग से छुटकारा
Image - Pexel
अगर आपका मूड हमेशा स्विंग होते रहता है तो अपनी जीवनशैली में कुछ छोटे-मोटे बदलाव ज़रूर से लाएं। यहां जानें टिप्स -
Video - Pexel
ये बहुत कम लोग जानते हैं कि हमारे खानपान का सीधा असर हमारे मूड पर पड़ता है। अपनी डाइट में कम शुगर व कम कार्बोहाइड्रेट वाले खाद्य पदार्थों को शामिल करें। मनपसंद तली-भुनी डिश खाने की सेहतमंद चीजों को अपनी डाइट का हिस्सा बनाएं।
Image - Pexel
मूड को ठीक करने के लिए व्यायाम से अच्छा उपाय कोई और नहीं है। व्यायाम करने से ना सिर्फ मांसपेशियों में होने वाली अकड़न खत्म होगी, बल्कि शरीर में एंडोर्फिन हार्मोन का स्राव भी बढ़ेगा।
Video - Pexel
क्या आप जानते हैं कि पानी सिर्फ प्यास ही नहीं बुझाता है, बल्कि ये मन को शांत रखने में भी मदद करता है। ये ना सिर्फ शरीर को बाहर से साफ करता है, बल्कि मन को भी रिफ्रेश कर देता है। अगर मूड बहुत ज्यादा खराब हो रहा है तो ठंडे या गुनगुने पानी से कुछ देर नहाएं।
Video - Pexel
अगर आपको व्यायाम करना पसंद नहीं है तो आप डांस का सहारा ले सकती हैं। बस अपना पसंदीदा गाना बजाइए और हो जाइए शुरू। शरीर ऊर्जा से भर जाएगा और खराब मूड झटपट बेहतर हो जाएगा।
Video - Pexel
वहीं अच्छी खुशबू वाला परफ्यूम ना सिर्फ थकान दूर कर देता है, बल्कि उससे मूड भी बेहतर हो जाता है।
Video - Pexel
मूड अगर खराब है तो ऐसे लोगों से दूर रहने की कोशिश करें, जो स्वभाव से ही नकारात्मक हैं। ऐसे लोगों की वजह से आपका मूड ठीक होने की जगह और ज्यादा खराब ही हो जाएगा।
Image - Pexel
पढ़ते रहिए Jansatta.com
Image - Pexel