अरबों की दौलत के मालिक हैं गौतम अडानी के बेटे जीत, जानिए नेट वर्थ

Mar 15, 2023Naina Gupta

Source- Social Media

बिजनेस टायकून गौतम अडानी के बेटे जीत अडानी ने 12 मार्च को सगाई कर ली। 

सामााजिक कामों में भागीदारी

जीत अडानी रक्त दान भी करते रहते हैं। उनके ट्विटर अकाउंट से इस बात का पता चलता है।

जीत अडानी, दीवा जयमिन शाह से शादी करने वाले हैं।

जीत अडानी उद्योगपति गौतम अडानी के छोटे बेटे हैं। उन्होंने 2019 में अडानी ग्रुप जॉइन किया था।

जीत अडानी फिलहाल Group Finance के वाइस प्रेसिडेंट हैं। वह अडानी एयरपोर्ट्स और अडानी डिजिटल लैब्स का बिजनेस देखते हैं।

जीत अडानी ने यूनिवर्सिटी ऑफ पेन्सिल्वेनिया स्कूल ऑफ इंजीनियरिंग ऐंड अप्लाइड साइंसेज से पढ़ाई की है।

जीत अडानी फिलहाल Group Finance के वाइस प्रेसिडेंट हैं। उन्हें रेसिंग कार से लगाव है और गिटार बजाना भी पसंद है। 

जीत अडानी की कुल नेट वर्थ की बात करें तो 2023 में उनकी अनुमानित नेट वर्थ करीब 1.2 बिलियन डॉलर है।