गर्मी के मौसम में शॉर्ट से लेकर वनपीस ड्रेस तक का फैशन खूब ट्रेंड करता है।
इस मौसम में अगर ट्रेंड को फॉलो करना है तो भोजपुरी स्टार एक्ट्रेसेस में से एक मोनालिसा से टिप्स ले सकती हैं।
डेनिम स्कर्ट और शर्ट में आप भी हसीन लगेंगी।
स्टाइलिश दिखने के लिए आप भी ऑफ शोल्डर डेनिम जंपसूट ट्राई कर सकती हैं।
गर्मी के मौसम में स्टाइलिश के साथ ही कूल दिखने के लिए ये आउटफिट भी कैरी कर सकती हैं।
घर कहीं घूमने का प्लान है तो कैजुअल शूज, डेनिम जींस और टी-शर्ट पहन सकती हैं।
पार्टी में जा रही हैं तो ऐसा लुक ट्राई कर सकती हैं।
ये थोड़ा फंकी लुक है जिसके लिए मोनालिसा ने फ्लोरल प्रिंट शर्ट, डेनिम जींस और कैजुअल शूज कैरी किया है।
इसमें भी आप खूबसूरत तो लगेंगी साथ ही काफी स्टाइलिश भी।
वनपीस ब्लैक ड्रेस के साथ आप चाहे तो बूट की जगह हाई हील्स पहन सकती हैं।
ब्लू जींस और येलो टी-शर्ट में आप भी खूबसूरत लगेंगी।