Sep 09, 2023Priya Sinha
देश की राजधानी दिल्ली में 9 और 10 सितंबर को जी 20 सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है।
Source: Social Media
जी20 के वीवीआईपी मेहमान भारत पधार चुके हैं। ब्रिटेन के पीएम ऋषि सुनक से लेकर इटली की पीएम जॉर्जिया मेलोनी दिल्ली के आलीशान होटलों में ठहरे हुए हैं।
Source: Social Media
आज से प्रगति मैदान के नए कन्वेंशन सेंटर भारत मंडपम में शिखर सम्मेलन का पहला दिन है।
Source: Social Media
जाहिर है तमाम इंतजामात में लंच-डिनर की भी व्यवस्था है। भोजन में तरह-तरह के लजीज व्यंजन शामिल किए गए हैं।
Source: Social Media
लंच में तंदूर आलू, कुरकुरी भिन्डी, जाफरानी गुच्ची पुलाव और पनीर तिलवाला जैसे कई फूड आइटम शामिल हैं।
Source: Social Media
डिनर में वनवनम - फॉरेस्ट मशरूम, बाजरा और केरल के लाल चावल के साथ कटहल गैलेट - और ब्रेड जैसे मुंबई पाव शामिल है।
Source: Social Media
यही नहीं, फ़िल्टर कॉफ़ी, दार्जिलिंग चाय और चॉकलेटी पान भी शामिल है।
Source: Social Media
बता दें मांसाहारी पसंद करने वाले मेहमानों का भी खास ध्यान रखा गया है। जापानी पीएम के लिए ऑक्टोपस और सेलमन मछली का भी इंतजाम है।
Source: Social Media