गणतंत्र दिवस: फुल ड्रेस‌ रिहर्सल में जांबाजों ने दिखाए हैरानतंगेज कर्तव्य

Source:PRAVEEN KHANNA

फुल ड्रेस‌ रिहर्सल

गणतंत्र दिवस के मौके पर होने वाले परेड के लिए आज फुल ड्रेस‌ रिहर्सल का आयोजन किया गया। गणतंत्र दिवस के मौके पर राजपथ पर देश के अलग-अलग हिस्‍सों की झलक देखने को मिलेगी। 

Source:PRAVEEN KHANNA

वायुसेना ने दिखाए कर्तव्य

भारतीय वायुसेना की टुकड़ी फुल ड्रेस रिहर्सल की तैयारियां करते दिखी। इस दौरान राफेल, जगुआर जैसे विमानों ने आसमान में हैरानतंगेज कर्तव्य भी दिखाए।

Source:PRAVEEN KHANNA

बीएसएफ के जवानों ने लिया हिस्सा

फुल ड्रेस रिहर्सल के दौरान बीएसएफ के जवानों ने भी भाग लिया और कर्तव्य दिखाए।

Source:PRAVEEN KHANNA

नृत्य प्रदर्शन 

गणतंत्र दिवस परेड की फुल ड्रेस रिहर्सल के दौरान नृत्य प्रदर्शन किया गया।

Source:PRAVEEN KHANNA

राज्‍यों की झांकियां 

कई राज्‍यों की झांकियां भी फुल ड्रेस रिहर्सल में भाग लेती दिखीं।

Source:PRAVEEN KHANNA

गोवा की झांकी

गणतंत्र दिवस परेड की फुल ड्रेस रिहर्सल के दौरान राजपथ पर गोवा की झांकी देखने को मिली। 

Source:PRAVEEN KHANNA

डेयरडेविल्स ने दिखाए कर्तव्य 

राजपथ पर गणतंत्र दिवस परेड की फुल ड्रेस रिहर्सल के दौरान डेयरडेविल्स मोटरसाइकिल से हुनर ​​दिखाते नज़र आए।

Source:PRAVEEN KHANNA

आईटीबीपी जवानों का कर्तव्य

वहीं आईटीबीपी का दस्ता भी बाइक पर हैरतअंगेज स्टंट करते दिखाई दिया।

Source:PRAVEEN KHANNA

अगली वेब स्टोरी के लिए नीचे क्लिक करें