Mar 10, 2025
संभल के सीओ अनुज चौधरी इस वक्त काफी चर्चा में हैं। उन्होंने होली और जुम्मे को लेकर जो बयान दिया है उसे लेकर काफी सुर्खियों में हैं।
Source: @Anuj Chaudhary/FB
अनुज चौधरी ने हाल ही में कहा था कि जुम्मा साल में 52 बार आता है और होली सिर्फ एक बार आती है। जिन मुस्लिम समुदाय में किसी को लगता है कि होली के रंग से आपका धर्म भ्रष्ट हो जाएगा तो वो उस दिन घर से बाहर न निकले।
Source: @Anuj Chaudhary/FB
अगर होली के दिन घर से बाहर निकलते हैं तो बड़ा दिल होना चाहिए। जिस तरह मुस्लिम पूरे साल ईद का इंतजार करते हैं उसी तरह हिंदू होली का करते हैं।
Source: @Anuj Chaudhary/FB
उनके इस बयान पर समर्थन करते हुए योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि हमारे पुलिस अधिकारी एक पहलवान रहे हैं, अर्जुन अवॉर्डी भी रहे हैं और पूर्व ओलंपियन भी रहे हैं।
Source: @Anuj Chaudhary/FB
पहलवान की बात है तो पहलवानों की तरह बोलेगा तो कुछ लोगों को बुरा लगता है। लेकिन वह सच हैं और उस सच्चाई को स्वीकार करना चाहिए।
Source: @Anuj Chaudhary/FB
संभल के सीओ अनुज चौधरी एक पहलवान रह चुके हैं जिन्होंने स्पोर्स्ट से उत्तर प्रदेश पुलिस में भर्ती होकर डिप्टी एसपी का पद हासिल किया था। लेकिन क्या आपतो पता है कि अनुज चौधरी ने किस अखाड़े से पहलवानी सीखी है। आइए जानते हैं:
Source: @Anuj Chaudhary/FB
अनुज चौधरी ने दिल्ली के 'गुरु हनुमान अखाड़े' से पहलवानी की दांव-पेंच सीखी है।
Source: @Anuj Chaudhary/FB
साल 2010 में अपने खेल करियर से रिटायरमेंट लेने से पहले अनुज चौधरी इसी अखाड़े में कुश्ती सिखा करते थे। गुरु हनुमान अखाड़ा दिल्ली का काफी मशहूर अखाड़ा है जहां से कई बड़े पहलवान कुश्ती सीख चुके हैं।
Source: @Anuj Chaudhary/FB
रोहित शर्मा का फेवरेट है ये लाल रंग का जूस, अंग-अंग भर देगा ताकत!