Apr 18, 2023Vivek Yadav

Source:@naqvimukhtar

थोड़ी देर को राजनीति छोड़ पूजा, योग, ध्यान में रमे Mukhtar Abbas Naqvi

Source:@isha.foundation/Insta

यहां उन्होंने आदियोगी की प्रतिमा के पास पूजा-अर्चान की। साथ ही उन्होंने इस दौरान के अपने अनुभव को भी सोशल मीडिया पर साझा किया है।

Source:@naqvimukhtar

आध्यातिम गुरु 'सदगुरु' जग्गी वासुदेव द्वारा स्थापित ईशा योग सेंटर नकवी अपने परिवार संग पहुंचे।

Source:@naqvimukhtar

यहां उन्होंने आदियोगी की प्रतिमा के पास पूजा-अर्चान की। साथ ही इस दौरान के अपने अनुभव को भी उन्होंने सोशल मीडिया पर साझा किया है।

Source:@naqvimukhtar

सोशल मीडिया पर ईशा योग सेंटर की तस्वीरें शेयर करते हुए उन्होंने लिखा कि, ईशा केंद्र के प्रमुख आकर्षण 'भव्य आदियोगी यानी भगवान शिव की प्रतिमा, ध्यानलिंग, सूर्य कुंड' है।

Source:@naqvimukhtar

ये योग के सभी चार प्रमुख और प्रभावी मार्ग- ज्ञान, कर्म, क्रिया और भक्ति से जोड़ता है। साथ ही उन्होंने ईशा योग केंद्र को आध्यात्म और ध्यान के साथ सांस्कृतिक एकता का मिसाल बताया है।

Source:@naqvimukhtar

मुख्तार अब्बास नकवी ने बताया कि, ईशा ध्यान केंद्र का उद्देश्य समाज को आध्यात्म से जोड़ कर, योग साधना की सहायता से इंसान को आंतरिक खुशहाली की स्थायी अवस्था को प्राप्त करने एवं जीवन को नई ऊर्जा से भरने में सहायता करना है।

अगली स्टोरी के लिए नीचे क्लिक करें

देश के 50 सबसे ताकतवर लोगों में सिर्फ 5 महिलाएं, जानिए नाम