Feb 19, 2025

Clear Skin के लिए डाइट में शामिल करें ये 9 फूड्स

Pallavi Kumari

एक साफ और सुंदर स्किन पाने के लिए Probiotic Rich Food जैसे दही, अचार का पानी और Kombucha Drinks जैसी चीजों को खाएं।

Source: freepik

Omega 3 fatty foods जैसे एवोकाडो, मछली, अखरोट, ये स्किन में रेडनेस को कम करने के साथ त्वचा की हीलिंग में मदद करते हैं।

Source: freepik

Collagen Boosting Foods जैसे अंडे, टमाटर और ब्रोकली जो कि दमकती त्वचा पाने में मदद करने के साथ त्वचा में लोचपन बढ़ाते हैं।

Source: freepik

Selenium Rich Foods जो कि त्वचा को यूवी डैमेज से बचाते हैं। इसके लिए आप नट्स, सूरजमुखी के बीज, टर्की जैसी चीजों को खा सकते हैं।

Source: freepik

Zinc Rich Foods जैसे कि कद्दू के बीज, काजू, काबुली चना खाएं। ये त्वता में सूज को कम करने, हीलिंग और ऑयल प्रोडक्शन को बढ़ाने में मददगार है।

Source: freepik

Hydrating Foods जैसे कि खीरा, कद्दू और पत्ता गोभी आदि त्वचा को हाइड्रेट करने के साथ मॉइस्चराइज करने में मदद करते हैं।

Source: freepik

Antioxidants Foods फाइन रेडिकल्स और सूजन को कम करने में मददगार हैं। तो इसके लिए आप कच्ची हल्दी और ब्लूबेरी को डाइट में शामिल करें।

Source: freepik

Low Glycemic foods में आप बादाम और दाल जैसी चीजों को खा सकते हैं। ये शरीर में शुगर स्पाइक को कम करने और एक्ने से बचाव में मददगार है।

Source: freepik

अंत में विटामिन सी से भरपूर चीजों जैसे अनानास, कीवी और संतरा जरूर खाएं। ये कोलेजन बूस्ट करने और ग्लोइंग स्किन दिलाने में मददगार है।

Source: freepik

रोजाना भिंडी के पानी में नींबू मिलाकर पीने से सेहत पर कैसा असर होता है, जानिए