Jan 24, 2025

Food For Glowing Skin: इन सब्जियों को खाने से आता है त्वचा पर निखार

SONU GUPTA

महिला हो या पुरुष स्किन को चमकदार हर कोई रखना चाहता है।

Source: freepik

महिलाएं अपनी स्किन का केयर काफी बेहतर तरीके से करती हैं। वहीं, पुरुष अपनी स्किन का केयर सही से नहीं करते हैं।

Source: freepik

कई ऐसे लोग हैं, जो मार्केट से स्किन केयर प्रोडक्ट तो महंगे-महंगे खरीद कर लाते हैं और उसका उपयोग भी करते हैं।

Source: freepik

हम जो खाना खाते हैं उसका असर चेहरे से लेकर पूरी बॉडी की स्किन पर दिखाई पड़ता है।

Source: freepik

वैसे भी सर्दी के मौसम में मार्केट में हरी सब्जियां मिलती है, जिसको आप खाने में उपयोग कर सकते हैं।

Source: freepik

इन सब्जियों के खाने से आपकी त्वचा चमकदार बनी रहती है और शरीर हाइड्रेट भी रहता है।

Source: freepik

त्वचा पर निखार लाने के लिए आप टमाटर, गाजर, पालक, खीरा, लौकी, चुकंदर, शिमला मिर्च, शकरकंद को खाने में जरूर शामिल करें।

Source: freepik

हरी सब्जियों को भोजन में शामिल करने से इसके असर हेल्थ पर भी सकारात्मक तरीके से पड़ता है।

Source: canva

मोटापा कम करने के लिए बेस्ट हैं ये 10 Breakfast