Source: Pexel
Source: Pexel
अगर आपकी मैरिड लाइफ में खटपट चल रही है तो ऐसे कुछ वास्तु उपाय हैं जिनकी मदद से आपकी मैरिड लाइफ भी हैप्पी हो सकती है। यहां जानें ऐसे कुछ खास उपाय –
Source: Pexel
मैरिड कपल के बेडरूम की दिशा दक्षिण-पश्चिम होना चाहिए। इस दिशा में कमरा होने से आपके बीच का रोमांस हमेशा बरकरार रहेगा।
Source: Pexel
बेडरूम में डेकोरेशन के लिए लव बर्ड्स या फिर डव की पेंटिंग लगाएं। ध्यान रहें इन्हें जोड़े में ही रखें।
Source: Pexel
बेडरूम में आईना ना रखें और रखना भी हो तो उस जगह बिल्कुल भी ना रखें जहां से कपल को दिखे, क्योंकि इससे कपल के बीच निगेटिव असर पड़ता है।
Source: Pexel
नए कपल को दक्षिण दिशा में सोना चाहिए और पत्नी को हमेशा पति के बाईं ओर ही सोना चाहिए।
Source: Pexel
जिस बेड पर कपल सो रहे हैं उसका गद्दा एक ही होना चाहिए। दो गद्दे रखना अशुभ माना जाता है क्योंकि ये अलगाव की निशानी होती है।
अगली वेब स्टोरी के लिए नीचे क्लिक करें