लोहे के तवे पर जमी गंदगी हटाने के लिए फॉलो करें ये ट्रिक्स
Nov 25, 2022
Priya Sinha
किचन में इस्तेमाल होने वाली छोटी से छोटी चीजों का बहुत ही महत्व होता है। अक्सर रोटियां और परांठे बनाते समय तवा जल जाता है।
Source: Freepik
यहां जानें कुछ आसान टिप्स जिनके जरिए आप तवे पर जमी गंदगी निकाल सकते हैं -
Source: Freepik
हमेशा गर्म तवे को ही साफ कर ले। इससे तवे पर जमी किसी भी तरह की गंदगी आसानी से साफ हो जाएगी।
Source: Freepik
गर्म तवे को चम्मच या फिर चाकू से खुरेदें और फिर डिशवॉश लगाकर पानी से साफ कर लें। इस उपाय को करने से आपका तवा एकदम से चमक जाएगा।
Source: Freepik
तवे को साफ करने के लिए आप नमक का इस्तेमाल कर सकते हैं। जले हुए तवा को गर्म करें और फिर उसके ऊपर नमक का छिड़काव करें। नमक को थोड़ा सा ब्राउन होने दें और फिर उसे पानी से धो लें।
Source: Freepik
नमक से अगर तवा साफ नहीं होता तो आप नींबू को छिड़कें और फिर उसके छिलके से तवे को रगड़ें। इससे आपका तवा एकदम साफ हो जाएगा।
Source: Freepik
तवे पर सब्जी और चावल को भूल से भी गर्म ना करें और जले हुए तवे का कभी भी इ्स्तेमाल ना करें।