Apr 09, 2024

गर्मियों में अपनाएं ये टिप्स, बिना AC भी कमरा रहेगा ठंडा

Vivek Yadav

गर्मी में AC और कूलर का ज्यादा इस्तेमाल होता है। जिसका सीधा असर बिजली के बिल पर पड़ता है और हर महीने मोटी रकम चुकानी पड़ती है। ऐसे में यहां कुछ टिप्स बताए गए हैं जो गर्मी के मौसम में कमरों को ठंडा रख सकते हैं।

Source: pexels

रात में टेबल फैन का मुंह खिड़की की तरफ करके चलाने से ये बाहर की ठंडी हवा अंदर की ओर खींचेगा जिससे कमरा ठंडा रहेगा।

Source: pexels

साथ ही किचन के एग्जॉस्ट को कुछ देर के लिए चला देने से भी घर के तापमान में बदलाव देखने को मिल सकता है।

Source: pexels

चूने को किसी लोहे की बाल्टी में रात भर के लिए भिगोकर रख दें और सुबह उसमें फेविकोल मिलाकर छत पर पेंट कर दें। इसके 24 घंटे बाद एक बार फिर से पोताई कर दें। इससे धूप छत को गर्म नहीं कर पाएगी जिससे कमरे के तापमान में फर्क दिखेगा।

Source: pexels

वहीं, थर्माकोल की पूरी शीट को छत पर फैला देने से भी छत पर गर्मी का ज्यादा प्रभाव नहीं पड़ता। इससे घर के कमरे ठंडे रहेंगे।

Source: pexels

खसखस की सीट को दरवाजे पर गीला करके टांगने से भी कमरा ठंडा रहता है।

Source: pexels

इसके अलावा रात में कमरे में किसी बर्तन में बर्फ डालकर रख दें। इससे भी कमरा ठंडा रहता है।

Source: pexels

अगर कूलर चलाते हैं तो उसकी टंकी में कुछ आइस क्यूब डल दें। इससे कमरा जल्द ठंडा हो जाता है।

Source: freepik

सेहत को 1 नहीं बल्कि अनेक फायदे पहुंचाते हैं कद्दू के बीज, जानिए रोज़ाना कितना सेवन है जरूरी