धनिया पत्ती को लंबे समय तक फ्रेश रखने के लिए करें ये आसान उपाय
Jan 21, 2023
Priya Sinha
हरी धनिया को ज्यादा दिनों तक फ्रेश रखना एक टफ टास्क हो सकता है। यहां जानें कुछ ऐसे हैक्स जिन्हें आजमा कर आप ज्यादा से ज्यादा दिनों तक धनिया को फ्रेश रख सकते हैं -
Source: Pexel
धनिया को फ्रेश रखने के लिए उसे एयरटाइट डिब्बे में रखें। ध्यान रखें कि धनिया को अच्छे से धोने के बाद और पानी पूरी तरह से निकल जाने के बाद ही उसे डिब्बे में बंद करें।
Source: Freepik
अगर आप एयर टाइट डिब्बे में नहीं रखना चाहते हैं तो धनिया को प्लास्टिक के जिप लॉक बैग में भी रख सकते हैं।
Source: Freepik
धनिया ऐसा खरीदें जो पूरी जड़ के साथ हो और उसे एक गहरे बर्तन में पानी रख कर उसमें धनिया की जड़ें डुबोकर रख दें। इस उपाय से भी धनिया ज्यादा दिनों तक फ्रेश रह सकता है।
Source: Freepik
धनिया को स्टोर करके रखने का पुराना तरीका है उसे पहले अच्छे से धो लें और फिर छांव में सुखा दें। ऐसा करने से धनिया के सड़ने की प्रक्रिया धीमी हो जाती है।
Source: Freepik
धनिया को आप डीप फ्रीज में या फ्रीजर में भी रख सकते हैं। इसके लिए धनिया को अच्छे से धोएं और बारीक काट लें और फिर प्लास्टिक के डिब्बे में पैक कर उसे फ्रीजर में रख दें।