Source: Unsplash

फास्ट कुकिंग के लिए फॉलो करें ये किचन टिप्स

Source: Pexel

खास ट्रिक्स

खाना पकाना हर किसी को अच्छा नहीं लगता है। ऐसे में आप फास्ट कुकिंग के लिए इन खास ट्रिक्स को फॉलो कर सकती हैं –

Source: Unsplash

बर्तन

खाना बनाने के लिए जो भी बर्तन आपको चाहिए उसे पहले से ही निकाल लें।

Source: Unsplash

चाकू

कोशिश करें कि सब्जियां आप तेज धार वाली चाकू से ही काटें क्योंकि इससे सब्जियां जल्दी कट जाएंगी।

Source: Unsplash

मसालें

खाना बनाने के लिए आप जिस भी मसाले का प्रयोग करने वाले हैं उसे पहले से ही अलग कर लें।

Source: Unsplash

प्रेशर कुकर

किसी और बर्तन में खाना बनाने की जगह आप प्रेशर कुकर का इस्तेमाल कर सकते हैं क्योंकि इसमें खाना जल्दी बनेगा और गैस की बचत भी होगी।

Source: Unsplash

माइक्रोवेव

आप फास्ट कुकिंग के लिए माइक्रोवेव में खाना बनाने से पहले ही प्रीहीट के लिए रख दें। ऐसा करने से आपका समय बचेगा और खाना भी स्वादिष्ट बनेगा।

अगली वेब स्टोरी के लिए नीचे क्लिक करें