Jun 02, 2024

बड़े काम के हैं ये 7 टिप्स, नहीं होगी आपकी AC ब्लास्ट

Vivek Yadav

उत्तर भारत में भीषण गर्मी के चलते कई जगहों पर तापमान 50 के पार तक पहुंच गया है। ऐसे में लोग AC का ज्यादा इस्तेमाल कर रहे हैं।

Source: freepik

कई जगहों पर AC फटने के भी मामले आए हैं। ऐसे में यहां पर 7 टिप्स दिए गए हैं जो आपके AC को ब्लास्ट होने से बचाने में मदद करेंगे।

Source: pexels

बिना स्टेबलाइजर के एसी न चलाएं तो अच्छा होगा।

Source: pexels

AC के अंदर कंडेंसर पर गंदगी, धूल की परत न जमने दें।

Source: pexels

एसी का कंप्रेसर किसी छांव वाली जगह पर लगा होना चाहिए।

Source: pexels

अगर आपकी एसी में किसी भी तरह की आवाज आ रही है या स्पार्क हो रहा है तो तुरंत जांच करवा लें।

Source: pexels

AC को लगातार चलाने से बचें। 5-6 घंटे तक चलने के बाद कुछ देर के लिए बंद कर दें।

Source: freepik

AC का टेंपरेचर 24 पर सेट कर के रखने की सलाह दी जाती है।

Source: pexels

वहीं, अगर विंडो एसी है तो धूप से बचाने के लिए उसके ऊपर फाइबर शेड लगवा दें। इसके साथ ही मिनी सर्किट ब्रेकर एमसीबी का भी इस्तेमाल करने की सलाह दी जाती है।

Source: pexels

मोटापे से छुटकारा चाहते हैं तो इन 6 तरीकों से कर लें धनिया का इस्तेमाल