Source: Freepik
Sep 01, 2022
priyasinha000@gmail.com
Source: Freepik
यूं तो हम सभी रोजाना अपने घर की सफाई करते हैं पर फिर भी क्या आप घर से आने वाली बदबू से परेशान रहते हैं... अगर हां, तो यहां जानें घर को कैसे बना सकते हैं खुशबूदार –
Source: Freepik
घर को खुशबूदार बनाने के लिए सबसे अच्छा तरीका है अगरबत्ती। कई बार साफ-सफाई के बाद भी घर में से अजीब सी बदबू आती है तो ऐसे में आप घर के किसी भी हिस्से में अगरबत्ती लगा दें।
Source: Freepik
घर से आने वाली बदबू से छुटकारा पाने के लिए आप मोगरे के फूलों का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। मोगरे के फूल की खुशबू बहुत अच्छी और स्ट्रांग होती है।
Source: Freepik
घर को सुंगिधित रखने के लिए इसेन्शियल ऑयल भी एक अच्छा ऑप्शन है। आपको बस 1कप पानी में थोड़ा सा इसेन्शियल ऑयल मिलकार लिक्विड तैयार करना है। इस लिक्विड को स्प्रे बोतल में डालकर पूरे घर में स्प्रे कर दें।
Source: Freepik
पूजा-पाठ के लिए इस्तेमाल होने वाली कपूर से भी आप अपने घर को सुंगधित बना सकते हैं। कपूर से निकने वाला धुआ आपके पूरे घर को खुशबूदार बना देगा।
Source: Pexel
घरेलू उपाय के अलावा आप मार्केट से मिलने वाले रूम फ्रेशनर का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। इसे स्प्रे करने से घर से बहुत अच्छी खुशबू आती है।
अगली वेब स्टोरी के लिए नीचे क्लिक करें