Apr 09, 2024

पीरियड्स नॉर्मल नहीं आ रहे हैं, ब्लड फ्लो सामान्य नहीं होता, इन 5 टिप्स को अपना लें परेशानी हो जाएगी दूर

Shahina Noor

पीरियड नॉर्मल क्यों नहीं आता?

महिलाओं को पीरियड नॉर्मल नहीं आने के लिए प्रेग्नेंसी जिम्मेदार हो सकती है,ब्रेस्ट फीडिंग कराना,वजन का अधिक होना,हार्मोनल अनियमितताएं और मेनोपॉज की तरफ बढ़ता साइकल पीरियड को अनियामित करता है।

Source: freepik

कितने दिन तक पीरियड लेट हो सकते हैं?

पीरियड साइकिल 28 दिनों का होता है,अगर आपका पीरियड 40 द‍िनों से ऊपर हो जाएं तो पीरियड लेट माना जाता है।

Source: freepik

पीरियड खुलकर नहीं होता तो क्या करें?

लाइफस्टाइल और डाइट में बदलाव करें पीरियड नॉर्मल होने लगेगा।

Source: freepik

पीरियड नॉर्मल करने के लिए तनाव से दूर रहें

अगर आप तनाव में रहेंगी तो पीरियड नॉर्मल नहीं होगा। तनाव की वजह से पीरियड्स के दौरान ब्लड फ्लो असामान्य हो सकता है।

Source: freepik

अच्छी नींद लें पीरियड नॉर्मल होगा

मेंस्ट्रुअल साइकिल और हार्मोन्स के संतुलन को बनाए रखने के लिए आप रोजाना 7-8 घंटे की नींद जरूर लें।

Source: freepik

पानी का अधिक सेवन करें

पीरियड्स को नॉर्मल रखना चाहती हैं तो इस दौरान पानी का अधिक सेवन करें। पानी का अधिक सेवन ब्लड फ्लो को सामान्य करता है।

Source: freepik

हेल्दी डाइट का करें सेवन

पीरियड को नॉर्मल रखना चाहते हैं तो आप डाइट में विटामिन ए, विटामिन सी,आयरन, कैल्शियम, पोटैशियम, मैंगनीज, फोलिक एसिड से भरपूर फूड्स का सेवन करें।

Source: freepik

रेगुलर एक्सरसाइज करें

अगर आप चाहती हैं कि आपका पीरियड रेगुलर रहे तो आप रेगुलर एक्सरसाइज करें।

Source: freepik

गर्मियों में अपनाएं ये टिप्स, बिना AC भी कमरा रहेगा ठंडा