Jan 24, 2024

इन 5 कारणों की वजह से भारत में बढ़ रहे हैं क्रॉनिक किडनी डिजीज

Shahina Noor

किडनी का काम क्या है?

किडनी हमारी बॉडी का अहम अंग है जिसका काम खून को साफ करना और बॉडी से टॉक्सिन को निकालना है।

Source: freepik

किडनी की खराबी का सेहत पर असर

किडनी की खराबी होने पर लाल रक्त कोशिकाओं के उत्पादन के साथ-साथ हड्डियों के स्वास्थ्य पर भी असर पड़ता है।

Source: freepik

किडनी सेहतमंद है कैसे पता लगाएं

किडनी की सेहत का पता लगाने के लिए सीरम क्रिएटिनिन टेस्ट किया जाता है जिससे रक्त में क्रिएटिनिन के स्तर को मापने के लिए क्रिएटिनिन ब्लड टेस्ट किया जाता है। इस टेस्ट की मदद से किडनी की सेहत का पता लगता है।

Source: freepik

किडनी की सेहत बिगाड़ता है हाई बीपी

हाई ब्लड प्रेशर होने से किडनी की बीमारी होने की संभावना बढ़ जाती है, इसलिए बीपी को कंट्रोल करें।

Source: freepik

नमक और अल्कोहल किडनी को कर रहा है खराब

नमक और अल्कोहल का अधिक सेवन किडनी पर उसका असर डाल रहा है। नमक का सेवन कंट्रोल करें ताकि बीपी नॉर्मल रहे और किडनी हेल्दी रहे।

Source: freepik

दवाईयों का अधिक सेवन किडनी कर रहा है खराब

बेवजह दर्द की दवाओं का सेवन किडनी को प्रभावित कर रहा है।

Source: freepik

डायबिटीज का असर पड़ता है किडनी पर

ब्लड शुगर लम्बे समय तक हाई रहने से किडनी होती है प्रभावित। किडनी को हेल्दी रखने के लिए शुगर को कंट्रोल करें।

Source: freepik

किडनी को हेल्दी कैसे रखें

किडनी की अच्छी सेहत के लिए हेल्दी डाइट और हेल्दी लाइफस्टाइल को अपनाएं।

Source: freepik

विकास दिव्यकीर्ति का ‘888’ फार्मूला, बना सकता है IAS