Feb 29, 2024
अगर सुबह सोकर उठने के बाद आपको बिना किसी वजह धुंधला नजर आ रहा है, तो ये लो ब्लड प्रेशर के चलते हो सकता है।
Source: freepik
बॉडी को आराम देते हैं तो आंखों को भी आराम दीजिए। बिस्तर पर लेटे हैं तो मोबाइल नहीं चलाएं बल्कि आंखें बंद करें और उन्हें रिलेक्स रखें
आंखों की रोशनी को बढ़ाने के लिए हेल्दी डाइट का सेवन करें और गैजेट्स का कम इस्तेमाल करें।
Source: freepik
आंखों की अच्छी सेहत के लिए डाइट में विटामिन ए,विटामिन सी और विटामिन ई जैसे एंटीऑक्सीडेंट को शामिल करें।
Source: freepik
अगर घंटों कंप्यूटर पर काम करते हैं तो हर आधा घंटे में आंखों को एक मिनट का ब्रेक दें। आंखों को ब्रेक देने से आंखों को आराम मिलता है।
Source: freepik
क्लॉकवाइज और एंटी-क्लॉकवाइज डाइरेक्शन में आंखों को घुमाएं। ऐसे आंखों को घुमाने से आंखों की थकाम कम होती है और आंखों को रिलेक्स मिलता है।
Source: freepik
कंप्यूटर पर काम कर रहे हैं तो पलके जरूर झपकाएं। काम के बीच पलके झपकाने से आंखों को आराम मिलता है
Source: freepik
दिन में 5-6 बार आंखों पर पानी जरूर डालें। आंखों में पानी डालने से आंखों की ड्राईनेस दूर होगी और आंखों की रोशनी बढ़ेगी।
इंसुलिन की तरह काम करेंगे ये 3 खास पत्ते, चबाते ही Blood Sugar हो जाएगी नॉर्मल