Jun 18, 2025

उंगली से बढ़ाएं अपने स्टाइल का ग्रेस, ट्राय करें ये फिंगर फोकस्ड मेहंदी डिजाइन्स

Archana Keshri

त्योहार हो, शादी या कोई खास फंक्शन — मेहंदी हाथों की खूबसूरती बढ़ाने का सबसे आसान और पारंपरिक तरीका है।

लेकिन आज की फैशन-फॉरवर्ड दुनिया में हर चीज में ट्विस्ट जरूरी हो गया है। अगर आप भी कुछ नया और ट्रेंडी ट्राय करना चाहती हैं, तो फिंगर फोकस्ड मेहंदी डिजाइन्स आपके लिए परफेक्ट हैं।

क्या होती है फिंगर फोकस्ड मेहंदी?

जैसा नाम से ही जाहिर है, इसमें मेहंदी का डिजाइन मुख्य रूप से उंगलियों पर फोकस करता है, जबकि हथेली का बाकी हिस्सा या तो खाली छोड़ा जाता है या बहुत हल्का डिटेल दिया जाता है।

क्यों चुनें फिंगर फोकस्ड डिजाइन्स?

यह स्टाइल सिंपल होने के बावजूद बहुत ही एलिगेंट और मॉडर्न लुक देता है।

मिनिमल लेकिन स्टाइलिश लुक:

भारी डिजाइनों की जगह अगर आप कुछ हल्का और डेली-वियर में भी कैरी करने लायक चाहती हैं, तो यह बेस्ट ऑप्शन है।

कम समय में तैयार:

अगर आपके पास बहुत समय नहीं है तो फिंगर मेहंदी जल्दी लग जाती है।

फैशन ट्रेंड में इन:

यह डिजाइन इंस्टाग्राम और पिनटेरेस्ट पर ट्रेंड कर रही हैं, खासकर ब्राइड्समेड्स और कॉलेज गर्ल्स के बीच।

फिंगर बेल डिजाइन

सिर्फ एक उंगलियों पर बेल, पत्तियों या फ्लोरल पैटर्न बनाएं। यह बहुत ही मिनिमल और क्लासी लुक देता है।

नेट और जाल पैटर्न

उंगलियों पर जाल जैसा पैटर्न बनाएं, जिससे एक आकर्षक टेक्सचर इफेक्ट आए। यह डिज़ाइन इंडो-वेस्टर्न आउटफिट्स के साथ बेहतरीन लगता है।

अरेबिक फिंगर मेहंदी

सिर्फ उंगलियों पर बेल-लाइन्स और पत्तियों के डिटेल्स देकर अरेबिक टच दें। यह डिजाइन पारंपरिक और ट्रेंडी का परफेक्ट मिक्स है।

डॉट वर्क और मिनी मोती डिजाइन

सिर्फ बारीक डॉट्स और मोतीनुमा डिजाइन बनाकर एक मॉडर्न मिनिमल लुक पाएं। यह कॉलेज और कैजुअल फंक्शन में बहुत जंचता है।

नेगेटिव स्पेस डिजाइन

इसमें उंगली के कुछ हिस्सों को खाली छोड़कर बाकी हिस्सों पर पैटर्न बनता है। यह डिजाइन स्मार्ट और एडवांस लुक देता है।

किन मौकों पर ये डिजाइन्स लगाएं?

हल्दी, मेहंदी या संगीत जैसे फंक्शन्स में, कॉलेज फेस्ट्स और फ्रेंड्स की पार्टीज में और ऑफिस फंक्शन या डेली वियर के लिए।

टिप्स:

हल्के रंग की नेल पॉलिश के साथ ये डिजाइन और भी निखरकर आते हैं। फिंगर मेहंदी को सिंपल रिंग्स या स्टोन ज्वेलरी के साथ पेयर करें।

जामुन खाने के हैं कई फायदे