Feb 17, 2025
शिलाजीत को आयुर्वेद में हेल्थ के लिए काफी बेहतर माना जाता है। हर रोज इसका सेवन करने से काफी लाभ होता है।
Source: freepik
मिलावट के इस दौर में मार्केट में नकली शिलाजीत भी बड़े पैमाने पर मिल रहा है।
Source: freepik
असली शिलाजीत की पहचान आप पानी की मदद से कर सकते हैं। ओरिजनल शिलाजीत को पानी में डालने के बाद यह पानी में घुल जाता है और उसका रंग बदल जाता है।
Source: freepik
नकली शिलाजीत को पानी में डालने पर यह घुलने के बजाय पानी की सतह पर तैरने लगता है।
Source: freepik
शिलाजीत की पहचान आप आग को जलाकर भी कर सकते हैं। शिलाजीत को जलाने के बाद यह जलता नहीं है, बल्कि यह पिघलता है। इसको जलाने से धुआं नहीं निकलती है।
Source: freepik
नकली शिलाजीत काफी तेजी से जलने लगता है और इससे गंध या फिर धुआं भी निकलता है। इसका सेवन हेल्थ के लिए काफी नुकसानदायक हो सकता है।
Source: freepik
असली शिलाजीत में विशेष तरह की गंध होती है, जिसका स्वाद हल्का कड़वा और तीखा होता है। असली शिलाजीत में किसी तरह की कोई मिठास नहीं होती है।
Source: freepik
अगर शिलाजीत को खाने के बाद अगर इसका स्वाद मीठा लगे तो यह नकली हो सकता है।
Source: freepik
भूलने की आदत से हैं परेशान? ये सुपरफूड्स बढ़ा सकते हैं आपकी याददाश्त