Apr 09, 2024
ईद का चांद तुमने देख लिया, चांद की ईद हो गई होगी।
Source: pexels
चांद सा खिले सबका चेहरा, कोई न रहे बेसहारा। आप सबको मुबारक हो ईद का त्योहार प्यारा।
Source: express-archives
चांद को चांदनी मुबारक फलक को सितारे मुबारक, सितारों को बुलन्दी मुबारक और आपको हमारी तरफ से ईद मुबारक।
Source: express-archives
आगाज ईद है अंजाम ईद है, सच्चाई पर चलो तो हर गम ईद है, जिसने भी रखे रोजे, उन सब के लिए अल्लाह की तरफ से इनाम ईद है।
Source: express-archives
समुंदर को उसका किनारा मुबारक़, चांद को सितारा मुबारक़, फूलों को उसकी खुशबू मुबारक, दिल को उसका दिलदार मुबारक, आपको ईद का त्योहार मुबारक।
Source: express-archives
चांद से रोशन हो रमजान तुम्हारा, इबादत से भरा हो रोज़ा तुम्हारा, हर रोज़ा और नमाज़ कबूल हो तुम्हारी, यह अल्लाह से है दुआ हमारी। ईद मुबारक।
Source: express-archives
दीपक में अगर नूर न होता तन्हा दिल यूं मजबूर न होता। मैं आपको ईद मुबारक कहने जरूर आता अगर आपका घर इतनी दूर न होता।
Source: express-archives
हर ख्वाहिश हो मंजूर-ए-खुदा, मिले हर कदम पर रजा-ए-खुदा फ़ना हो, लब्ज-ए-गम यही है दुआ, बरसती रहे सदा रहमत-ए-खुदा आप सभी को ईद मुबारक।
Source: express-archives
पीरियड्स नॉर्मल नहीं आ रहे हैं, ब्लड फ्लो सामान्य नहीं होता, इन 5 टिप्स को अपना लें परेशानी हो जाएगी दूर