Apr 10, 2024

Eid-Ul-Fitr पर इन पाकिस्तानी एक्ट्रेस से इंस्पिरेशन लेकर हों तैयार

Shreya Tyagi

इस्लामिक कैलेंडर के नौवें महीने यानी 'माह-ए-रमजान' के बाद दसवें महीने यानी 'शव्वाल' की पहली तारीख को 'ईद-उल-फितर' का त्योहार मनाया जाता है। इस साल भारत में 11 अप्रैल को धूमधाम के साथ ये त्योहार मनाया जाएगा।

Source: freepik

गौरतलब है कि ईद के मौके पर खासकर महिलाएं खूब सजती सवरती हैं, हर महिला का सपना होता है कि इस खास दिन पर वे सबसे अलग और खूबसूरत दिखें। इसी कड़ी में वे हफ्तों पहले से इसकी तैयारियों में जुट जाती हैं।

Source: (@iiqraaziz/Instagram)

वहीं, अगर आप भी ईद पर खूबसूरत दिखना चाहती हैं, लेकिन इस बार अपने लुक को लेकर कुछ कंफ्यूज हैं, तो आप पाक एक्ट्रेस से इंसपिरेशन लेकर तैयार हो सकती हैं। यहां हम आपके लिए पाक एक्ट्रेस के कुछ ऐसे ही खास लुक्स लेकर आए हैं। आइए एक नजर डालते हैं इनपर-

Source: (@mahirahkhan/Instagram)

हनिया आमिर

अगर आप किसी सिंपल लुक की तलाश में हैं, तो हनिया आमिर का ये लुक रिक्रिएट कर सकती हैं।

Source: (@haniaheheofficial/Instagram)

हनिया आमिर

पाक एक्ट्रेस का ये लुक भी ईद के लिए परफेक्ट रहने वाला है। हनिया आमिर की तरह आप भी पाकिस्तानी सूट के साथ हैवी इयररिंग्स और मांग टिका कैरी कर सकती हैं। इसके साथ कर्ली बाल इस लुक पर परफेक्ट रहने वाले हैं।

Source: (@haniaheheofficial/Instagram)

आयज़ा खान

आप पाक एक्ट्रेस आयज़ा खान के इस लुक को रिक्रिएट कर सकती हैं। ये लुक सिंपल होने के साथ-साथ बेहद एलिगेंट भी लगने वाला है।

Source: (@ayezakhan.ak/Instagram)

सारा खान

सारा खान की इस खूबसूरत तस्वीर से नजर हटाना मुश्किल है। आप भी अदाकारा के इस खूबसूरत लुक से इंस्पिरेशन लेकर ईद के लिए तैयार हो सकती हैं।

Source: (@sarahkhanofficial/Instagram)

इकरा अजीज

पाक अभिनेत्री इकरा अजीज का ये लुक ईद पर जचने वाला है। खासकर अगर आप ऑक्सीडाइज ज्वेलरी पसंद करती हैं, तो आप अदाकारा की तरह पाकिस्तानी सूट के साथ मांग टीका और इयररिंग्स कैरी कर सकती हैं।

Source: (@iiqraaziz/Instagram)

सजल अली

सजल अली का ये लुक सिंपल होने के साथ-साथ बेहद खूबसूरत भी है, आप इस अंदाज में ईद के लिए तैयार हो सकती हैं।

Source: (@sajalaly/Instagram)

माया अली

अगर आप माया अली के इस लुक से इंस्पायर होकर तैयार होती हैं, तो हर कोई आपकी खूब तारीफ करने वाला है।

Source: (@official_mayaali/Instagram)

गरीबों का प्रोटीन कहलाता है ये पाउडर, गर्मी में अमृत से कम नहीं है