खुदा की रहमत और बरकत के साथ, खुशियों और प्यार के साथ, आपके जीवन को सजाते हुए एक खास दिन की तरह आते हैं। आपको और आपके परिवार को ईद मुबारक हो!
तमन्ना आपकी सब पूरी हो जाए, हो आपका मुकद्दर इतना रोशन की, आमीन कहने से पहले ही आपकी हर दुआ कबूल हो जाए। ईद मुबारक!
ऐ चांद उनको मेरा ये पैगाम देना, खुशी का दिन और हंसी की शाम कहना, जब देखें वो तुझे तो, मेरी तरह से उनको ईद मुबारक कहना।
मिले हर कदम पर रजा-ए-खुदा, फ़ना हो लब्ज-ए-गम यही है दुआ, बरसती रहे सदा रहमत-ए-खुदा, आप सभी को ईद मुबारक।
आपके जीवन में खुशियों और सफलताओं का ताना-बाना हमेशा बना रहे। आपको और आपके परिवार को ईद मुबारक हो!
आओ मिलकर एक नई शुरुआत करें, ईद के इस प्यारे मौके पर। खुशियों से भरा हो आपका हर पल, खुदा से मिले आपको हर ख्वाब सच होने का इन्तजार। ईद मुबारक
खुशियों का त्योहार है आया, खुदा का रहमत का आसमान है आया, हर दिल में बसी है उम्मीद की चांदनी, खुशियों का त्योहार है आया।
ईद का दिन है आज, खुशियों की बहार है आज, गलियों में खुशियों का मेला है आज, और दुआओं में मांगी है हर खुशी की तमन्ना, यह ईद का त्योहार है आज।