Apr 10, 2024
खुदा की रहमत और बरकत के साथ, खुशियों और प्यार के साथ, आपके जीवन को सजाते हुए एक खास दिन की तरह आते हैं। आपको और आपके परिवार को ईद मुबारक हो!
Source: express-archives
तमन्ना आपकी सब पूरी हो जाए, हो आपका मुकद्दर इतना रोशन की, आमीन कहने से पहले ही आपकी हर दुआ कबूल हो जाए। ईद मुबारक!
Source: express-archives
ऐ चांद उनको मेरा ये पैगाम देना, खुशी का दिन और हंसी की शाम कहना, जब देखें वो तुझे तो, मेरी तरह से उनको ईद मुबारक कहना।
Source: express-archives
मिले हर कदम पर रजा-ए-खुदा, फ़ना हो लब्ज-ए-गम यही है दुआ, बरसती रहे सदा रहमत-ए-खुदा, आप सभी को ईद मुबारक।
Source: pexels
आपके जीवन में खुशियों और सफलताओं का ताना-बाना हमेशा बना रहे। आपको और आपके परिवार को ईद मुबारक हो!
Source: pexels
आओ मिलकर एक नई शुरुआत करें, ईद के इस प्यारे मौके पर। खुशियों से भरा हो आपका हर पल, खुदा से मिले आपको हर ख्वाब सच होने का इन्तजार। ईद मुबारक
Source: pexels
खुशियों का त्योहार है आया, खुदा का रहमत का आसमान है आया, हर दिल में बसी है उम्मीद की चांदनी, खुशियों का त्योहार है आया।
Source: pexels
ईद का दिन है आज, खुशियों की बहार है आज, गलियों में खुशियों का मेला है आज, और दुआओं में मांगी है हर खुशी की तमन्ना, यह ईद का त्योहार है आज।
Source: pexels
Eid Chand Raat Mubarak 2024: इन खूबसूरत शायरियों से अपनों को ईद के चांद का दें मुबारकबाद